in ,

लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी कार, चार घायल

-कार में मिली शराब, नशे में थे सवार

अयोध्या। हाइवे पर रविवार की रात श्रद्धालुओं की एक कार अपने आगे चल रही लकड़ी लड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा भिड़ी। मामले की जानकारी के बाद एनएचआई के एंबुलेंस ने चारों श्रद्धालुओं को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार से बोतल और शराब भी मिली है। कार सवार सभी लोग नशे में थे।

कार यूपी 78 जीएफ 3192 से चार लोग अयोध्या आ रहे थे। रविवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के रतनपुर बसहा के पास कार लकड़ी लादकर आगे चल रही एक ट्रैक्टर-ट्राली में जा टकराई। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चारों घायल हो गए। जानकारी पर एनएचआई एंबुलेंस के ईएमटी रामबक्श वर्मा ने चारों को रात 11.30 बजे लाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया।

जिला अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को बताया कि एनएचआई के एंबुलेंस की ओर से मार्ग दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय राज वर्मा पुत्र रूप नरायन निवासी रतनपुर कटौनी थाना पनकी जिला कानपुर, 24 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र राम सागर निवासी कांधा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव, 24 वर्षीय अर्पित सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी थांठेपुर थाना नौबस्ता जिला कानपुर तथा 28 वर्षीय शुभम वर्मा पुत्र लल्ला वर्मा निवासी शुक्लागंज जिला उन्नाव को लाया गया। सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डीएम ने विस्तारित झीलों का किया स्थलीय निरीक्षण

शव वाहन के लिए किया फोन, तो बंद हो गया मोबाइल