-ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा था इलाज
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में फिर एक दिल दहलाने वाली घटना घट गई। पिछले दिनों पुलिस चौकी क्षेत्र में विकास पाल निवासी नंदौली थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर को खून से लथपथ और बेहोशी हालत में स्थानीय लोगों ने बीते 25 दिसंबर की भोर में मां शारदा फार्मेसी कॉलेज हैरिंग्टनगंज के सामने देखा था।
पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, विकास पाल की प्रेमिका ने उस पर हमला किया था और बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कहा है कि मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं मृतक विकास पाल के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विकास पाल अपने दोस्त जयसिंह चौरसिया के रिश्तेदारी में अपनी प्रेमिका को 24 दिसंबर लेकर गया था। जहां किसी बात को लेकर प्रेमिका ने उसके ऊपर गड़ासे से हमला कर दिया था। जयसिंह ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के हमले से बचने को वह बाहर भागा, लेकिन युवती ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
इसके बाद इन्हें केस में फंसने का डर लगा और जयसिंह ने अपनी पत्नी के साथ युवती का शव उतारा और बोरी में बंद किया। उसके बाद युवती के डेड बॉडी को पारा ताजपुर के कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास झाड़ी में 26 दिसंबर की रात में फेंक दिया था।पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।