प्रतियोगिता के निर्णायक ओम शिव तिवारी, प्रदीप पाल, नारायन कुमार, धर्मेंद्र पटेल और शिवेन्द्र सिंह रहे
फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ0 संतोष कुमार गौड़ ने किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक ओम शिव तिवारी, प्रदीप पाल, नारायन कुमार, धर्मेंद्र पटेल और शिवेन्द्र सिंह रहे। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता और आइटी विभाग उपविजेता रहा। इस अवसर पर योगेश्वर सिंह, संघर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही। क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर के डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि परिसर में कई प्रतियोगिता होना बाकी है जो खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करना चाहते है वे अपने सम्बंधित विभाग में या स्टूडेंट एमिनिटी सेंटर पर उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते है। आयोजन सचिव ने यह भी बताया कि 27 अक्टूबर से कुलपति ब्रिगेड बनाम कुलसचिव ब्रिगेड के बीच स्पेशल खेलों का भी शुभारंभ होना है जिसमे आवासीय परिसर में कार्यरत सभी शिक्षक तथा कर्मचारियों प्रतिभाग करेंगे।