अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में जनपद का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं डॉ उपेन्द्र
फैजाबाद। चिकित्सक का कार्य आये हुए मरीज को देखकर दवा लिख देना भर नही है अपितु उसका यह भी कर्तव्य है कि उसके समाज के लोग बीमारी से बचे भी रहें, इसी भाव से आरोग्य भारती ने सभी पैथी के चिकित्सकों के साथ मिलकर आमजन को स्वस्थजीवन शैली के प्रति जागरूक करने का कार्य लिया है।यह विचार राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में पधारे आरोग्य भारती के क्षेत्रीय संयोजक गोविंद ने व्यक्त किये।उन्होंने योग , वनौषधि , एवं घरेलू उपचार के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए। अवध प्रान्त के कार्यकारिणी सदस्य डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा चिकित्सकों के सहयोग से आमजन को भी प्रशिक्षित कर आरोग्य मित्र, स्वस्थ ग्राम योजना, विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोध, प्रथम उपचार आदि कार्य चिकित्सकों के सामाजिक दायित्वबोध से ही सम्भव हैं। प्राचार्य डॉ उपेन्द्र सिंह तोमर ने गोविंद जी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में जनपद का प्रतिनिधित्व सम्मिलित करने पर बधाई दी और चिकित्सकों का अपेक्षित सहयोग दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ विकास त्रिपाठी, डॉ आर पी सक्सेना, डॉ सुशीला, डॉ विवेकानन्द, डॉ पी एस त्रिपाठी, डॉ सचिन, डॉ अनुराग, डॉ मनोज, डॉ वीपी सिंह, डॉ दीपांकर आदि उपस्थित रह।