फैजाबाद। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाये जाने की निन्दा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित बैठक में आरोप लगाया कि राफेल विमान खरीद की जांच की आंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर तक जाने के कारण सरकार ने यह कार्यवाही की। उन्होंने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाये जाने की आलोचना की और कहा कि राफेल विमान खरीद में सरकारी खजाने पर जो डाका पड़ा है उसकी जांच की आंच प्रधानमंत्री के घर तक जा रही थी। उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच होनी चाहिए। बैठक में मौजूद जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व सपा महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने सीबीआई में जारी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार संस्थाओं को खत्म करने का काम सबसे ज्यादा कर रही है। संस्थाओं को सबसे ज्यादा भाजपा ने ही खत्म किया है। दोनों ने कहा कि देश की संस्थाओं पर ताले लग रहे हैं। देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी व महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि मोहरों के जरिये सीबीआई को हथियाने के सरकार का कुटिल प्रयास औंधे मुॅंह गिर गया है। दोनों ने उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस जांच एजेन्सी की संस्थागत निष्ठा अक्षुण्य रखी जायेगी। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि सीबीआई निदेशक को हटाने से सच प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने मोदी पर सीबीआई व चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय समेत अन्य संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि आगामी 03 नवम्बर शनिवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में सपा की मासिक बैठक होगी जिसमें पार्टी आन्दोलन की रणनीति तय करेगी। बैठक में लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, बीडीसी सदस्य मंजीत यादव, श्रवण यादव, प्रभुनाथ जायसवाल, हरीश सावलानी, अंसार अहमद बब्बन, मुकेश जायसवाल, मोहम्मद तालिब खान आदि मौजूद थे।
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाये जाने की निन्दा
7