वाणिज्य कर विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी बने भूपेन्द्र कुमार वर्मा
बीकापुर । 2014में लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की परीक्षा का परिणाम 4 साल बाद आने पर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जनपद फैजाबाद के तहसील बीकापुर ब्लॉक तारुन क्षेत्र के कृषक का 30 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र कुमार वर्मा सहायक सांख्यिकी अधिकारी वाणिज्य कर विभाग में चयनित किए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर बधाइयों का दौर जारी।
तहसील बीकापुर क्षेत्र के विकास खंड तारुन की ग्राम पंचायत तारुन मजरा गोदवा निवासी चिंताराम वर्मा के पुत्र भूपेंद्र कुमार वर्मा पीसीएस सन 2014 की परीक्षा का परिणाम 25 सितम्बर 2018 में आने पर उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले चयनित होने पर उनको सहायक सांख्यिकी अधिकारी वाणिज्य कर विभाग बनाया गया। शुरू से ही लग्न की पक्के रहे भूपेंद्र कुमार संविदा पर शिक्षक के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय सिद्धार्थ नगर में तैनात रहे इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय तारुन में हाई स्कूल की शिक्षा श्रीराम आधार सिंह इंटर कॉलेज डेरवा गोरखपुर इंटर की परीक्षा विक्ट्री इंटरमीडिएट कॉलेज मऊ परास्नातक एमएससी( मैथ) विशेषज्ञता सांख्यिकी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद तथा बीएड मेरठ विश्वविद्यालय से किया है ये तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं इनके सबसे बड़े भाई सुरेंद्र कुमार वर्मा तारुन जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक पद पर कार्यरत है दूसरा भाई जितेंद्र कुमार बर्मा उर्फ पंपी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के साथ साथ अपने पिता के साथ खेती का कार्य भी देखता रहता है तीसरे नंबर के भूपेंद्र कुमार वर्मा वर्तमान में वाणिज्य कर विभाग में सांख्यिकी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। अपनी सफलता पर ,पिता, भाइयों गुरुजनों और पूरे परिवार का धन्यवाद किया है। भूपेंद्र कुमार वर्मा पीसीएस की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर तारुन क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सियाराम वर्मा ,पूर्व चेयरमैन बीकापुर मायाराम वर्मा ,रामपुर व्यापार मंडल संरक्षक केशव राम वर्मा ,राम पलक वर्मा ,भगौती प्रसाद वर्मा,रमेश कुमार वर्मा, प्रहलाद वर्मा ,रामपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर तिवारी ,तारून ग्राम प्रधान पिंटू सिंह ,शिक्षक प्रेम कुमार वर्मा , संतराम चैधरी महाविद्यालय ग्राम कोदैला (बरांव) उपाध्यक्ष रामजीत वर्मा ,अधिवक्ता पूर्व बार एसोसिएशन बीकापुर अध्यक्ष रामतेज वर्मा ,सहित तमाम समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा उनके घर जाकर परिवार को बधाई देने का दौर जारी है बधाई देने वाले लोगों का कहना है कि भूपेंद्र कुमार वर्मा ने अपने जनपद का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही तहसील व ब्लाक गांव गोदवा का मान-सम्मान भी बढ़ाया है जिससे शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को सीख मिल सके यदि मन में लगन कर लक्ष्य की तैयारी की जाए तो सफलता हाथ जरूर लगती है जिसका उदाहरण कृषक चिंताराम वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र साबित करके दिखा दिया।