-कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
अयोध्या। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135वी जयंती कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बाबा साहब के जयंती समारोह पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत के संयोजन में केक काटा गया, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा गोष्ठी का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा बाबा साहब ने समाज के निचले वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। डॉ निर्मल खत्री ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक ऐसी शख्सियत है जिसे सभी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा समान रूप से सम्मान प्राप्त है। डॉक्टर खत्री ने कहा बाबा साहेब के नाम से मशहूर आंबेडकर ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया।
उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। डॉक्टर खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी जिसने सदैव बाबा साहब का सम्मान किया कांग्रेस पार्टी ने ही अंबेडकर जी को प्रथम कानून मंत्री बनाया ,संविधान निर्मात्री समिति का अध्यक्ष बनाया तथा उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शीतला पाठक ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक रामसागर रावत ने किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्षचेत नारायण सिंह ने कहा बाबा साहब में समाज के निचले वर्ग को संविधान के रूप में एक ऐसा मजबूत हथियार दिया जिससे आज समाज का दबा कुचला गरीब वर्ग सर उठाकर चल सकता है। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है. वह भारत के सामाजिक और कानूनी बदलावों में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले महान विचारक थे. उन्होंने समानता, सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने बाबा साहब को दलित एवं पिछड़ों का रहनुमा बताया। पासी कल्याण परिषद के राम अवध पासी ने कहा आज दलित वर्ग कांग्रेस से दूर हो गया जबकि दलितों को सबसे ज्यादा सम्मान कांग्रेस पार्टी ने ही दिया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शीतला पाठक ने बाबा साहब के जीवन वृत्तांत को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम के संयोजक तथा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत ने कहां बाबा साहब ने अपने जीवन काल में शिक्षा पर बहुत जोर दिया आज दलित पिछड़े वर्ग को शिक्षा रूपी हथियार के सहारे मौजूदा सत्ताधारी दल द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीतला पाठक, राम भोर रावत, राम अवध बाबू ,संतोष गौतम ,राकेश गौतम, राजेंद्र प्रसाद रावत, राजित राम, अजय चंद, सरोज रावत, राकेश रावत, अखिल रावत, वीर बहादुर रावत ,राम चरित्र वर्मा, अखिलेश दुबे, विनायक घर द्विवेदी, बलवंत रावत ,इंद्र प्रताप, राकेश यादव, हरिनाथ कोरी,अजीत वर्मा, राजन कोरी, दीपक कोरी, राजू पासी, मनीष कुमार, अरुण, अभिषेक, दिवाकर, अमरजीत यादव, पंकज यादव, राम तीरथ, शैलेंद्र मणि पांडेय ,अनिल सिंह, फ्लावर नकवी, करन त्रिपाठी, उमेश उपाध्याय ,प्रवीण श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, महमूद अहमद, डीएन वर्मा ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ,सेवादल बसंत मिश्रा, राज प्रताप, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, अशोक राय, धीरेंद्र सिंह बबलू, अशोक कनौजिया, अनंत राम सिंह शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ कमलेश सिंह यादव, राजकुमार यादव, अवधेश तिवारी ,मोहम्मद मुस्ताक आदि प्रमुख लोग रहे।