-दलितों के उत्थान व सामाजिक न्याय के लिए बाबा साहब ने जीवन भर किया संघर्ष
अयोध्या। समाजवादी पार्टी जिला/महानगर कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को याद किया और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्य अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को खत्म करना चाहती है। बाबा साहेब की जन्म जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए हम सबको एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति बल्कि एक विचार है।
समाज में दबे,कुचले,शोषित,वंचित,दलित, पिछड़ों के सम्मान व अधिकार का जो सपना बाबा साहब ने देखा था वह अभी अधूरा है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब के सपने को हर हाल में पूरा करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक समाज सुधारक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने दलित वर्ग के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए काम किया। उन्हें 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम को महानगर महासचिव हामिद जाफर मीशम, जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद,जेपी यादव,ओपी पासवान, जय सिंह राणा, राम अचल यादव,अनूप सिंह, बाबूराम गोंड, बलराम मौर्य,कन्हैयालाल गौड़,आकिब खान सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मो असलम सईद, वसी हैदर गुड्डू,पवन यादव,सीताराम यादव,सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल,सौम्या बर्मा,जगन्नाथ यादव,सुरेंद्र यादव,राजनाथ यादव,विद्या भूषण पासी,अश्वनी यादव,कृष्ण गोपाल यादव मंजीत यादव,राम अजोर यादव अनस खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।