दिल्ली व लखनऊ की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल: प्रदीप तिवारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा नौजवानों को जुमलेबाजों से रहना होगा सावधान

लोहिया वाहिनी के प्रदेष अध्यक्ष ने युवा फ्रन्टल संगठनों की विधानसभावार की समीक्षा बैठक

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्वांचल के 18 जनपदों के प्रभारी बनाये गये समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का नगर आगमन पर पार्टी के चारों युवा फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पहुॅंचे जहाॅं पर उन्होंने चारों युवा फ्रन्टल संगठनों की विधान सभावार समीक्षा बैठक की व पदाधिकारियों व सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली व लखनऊ की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कहीं कोई विकास नहीं है। केवल देश व प्रदेश की भोलीभाली जनता से जुमलेबाजी हो रही है। नौजवानों को जुमलेबाजों से सावधान रहना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग हिन्दू-मुस्लिम, भाई-भाई व दोस्त-दोस्त को लड़ाने का काम कर रहे हैं और देश व प्रदेश में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रान्त उत्तर प्रदेश में जितना विकास पांच सालों में अखिलेश सरकार ने किया था उतना विकास आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। भाजपा की योगी सरकार के मंत्री अखिलेश सरकार द्वारा किये गये शिलान्यास व उद्घाटनों को दोबारा करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और प्रदेश की जनता की बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने नौजवानों से आवाहन किया कि घर-घर व बूथों पर जाकर जनता से मिलें और भाजपा की करतूतों के बारे में जनता को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का परचम उत्तर प्रदेश में फहरायेगा और केन्द्र में बनने वाली सरकार की चाभी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास होगी। उन्होंने कहा कि चारों युवा फ्रन्टल संगठन के नौजवान 2019 की तैयारियों में अभी से जुट जायें। बैठक में मौजूद विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं व छात्राओं का उत्पीड़न कर रही है। योगी सरकार में महिलायें सुरक्षित नहीं है चारों ओर हो रही लूट, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश का आम जनमानस घबरा गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए गंगासिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे के दौरान कहा कि राम की इच्छा से ही राम मन्दिर बनेगा। भाजपा के लोग मन्दिर के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग कहते हैं रामलला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनायेंगे और तारीख नहीं बतायेंगे। बैठक में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद व सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, जयसिंह यादव, मो0 हलीम पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, अनिल यादव बब्लू, हरिशंकर यादव छोटू, विशालमणि यादव रिक्की, शादमान खान, ज्ञानेन्द्र यादव, चन्दन सिंह यादव, अनिल यादव, विवेक मिश्रा, रितेश यादव, अनुराग सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे और सभी ने अपने-अपने विचार रखे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव व संचालन सपा के जिला सचिव बख्तियार खान ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने अलग-अलग चारों युवा प्रकोष्ठों से जुड़े युवाओं से अलग-अलग बातचीत की और जिला, महानगर अध्यक्ष के लिये आवेदन लिये। साथ ही साथ प्रदेश कमेटी में शामिल होने के लिये भी युवाओं से आवेदन पत्र लिये गये। प्रवक्ता ने बताया कि 42 नौजवानों ने अपना-अपना आवेदन प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी को पार्टी की प्रारम्भिक व सक्रिय सदस्यता की रसीद लगाकर सौंपी। सहादतगंज चैराहे पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विवेक मिश्र की अगुवाई में रामनामा ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। स्वगत करने वालों में डाॅक्टर विनोद मिश्र, शक्ति जायसवाल, सुल्तान अंसारी, भविष्य यादव, सतीश यादव, अखंड सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, सौरभ शुक्ला, विजेंदर तिवारी सहित बड़ी संख्या में सपाई शामिल रहे। इसके अलावां कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राहुल यादव पिन्टू, प्रतीक पाण्डेय, अभय यादव, शिवांशु तिवारी, हामिद जाफर मीसम, पार्षद अर्जुन यादव सोमू, शंकर प्रताप यादव, अरूण निषाद, दिनेश यादव किन्नू, गयादीन यादव, राहुल चैधरी, रजत गुप्ता, ईशा कुरैशी शाहबाज खान लकी, मो0 आसिफ चाॅंद, आवेश खान, सुल्तान अंसारी, अखिलेश यादव टक्कू, छोटू सिंह, प्रिंस सिंह, रवि द्विवेदी, नरेन्द्र यादव, सर्वजीत यादव, चैधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, बालकृष्ण मिश्रा, अर्जुन यादव, नीरज यादव, मिन्टू श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, कल्लू सिंह, डब्बू सिंह, मुरली यादव,, राकेश गौतम,, कृष्ण मोहन यादव, हुकुम यादव, अंगद यादव, राजेश यादव आदि नौजवान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya