कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न एवं संपूर्ण विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात गरीबों की मसीहा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में अ.भा.कांग्रेस सदस्यध्प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा की अगुवाई में अरुण जेटली का पुतला जलाकर कांग्रेस जनों ने अपना कडा आक्रोश जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सुनील पाठक व संचालन पीसीसी सदस्यध्प्रवक्ता महानगर मोहम्मद शरीफ ने किया। पुतला दहन पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अ.भा.कांग्रेस सदस्य ध्प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,सूचना विभाग के उमेश उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाली स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के विरुद्ध किए गए अनर्गल प्रलाप की भर्त्सना करते हुए कहा पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली विश्व की महान नेता,गरीबों मजदूरों की मसीहा के विरुद्ध बोल कर जेटली ने आसमान पर थूकने का प्रयास किया है जिनके छींटे उन्हीं पर गिरेंगी जबकि इन्हीं के पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की भूरी भूरी प्रशंसा सदन में की थी इन नेताओं ने कहा कि भाजपा के ही प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए मिठाई एवं साल लेकर पाकिस्तान गए थे और जब लौटे तो पठानकोट पर हमला हुआ और यह लोग केवल जुमलेबाजी कर जनता को बहकाने में ही मशगूल रहे। इन नेताओं ने कहा भाजपा ने पीडीपी जैसी आतंकवादी समर्थक पार्टी के साथ सरकार में शामिल होकर अपनी सत्ता लोलुपता की प्रकाष्ठा को प्रदर्शित किया और जब हमारे जांबाज सैनिक मारे जा रहे थे तो उन्हीं के ऊपर मुकदमा भी भाजपा सरकार दर्ज करा रही थी। इस अवसर पर प्रमुख रुप से ए आईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,वरि. नेता कवींद्र साहनी,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित जैन,महसचिव वेद सिंह कमल,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,अल्पसंख्यक प्रदेश कॉर्डिनेटर फरीद सलमानी,सेवादल अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,पंडित अंतरिक्ष महाराज,जनार्दन मिश्रा,नंद कुमार सोनकर,मंशाराम यादव, मोहम्मद अहमद टीटू,प्रवीण श्रीवास्तव,इश्तियाक अहमद सलमानी,रंजीत सोनकर,ताज मोहम्मद,अशोक श्रीवास्तव, राकेश मौर्या, राजकुमार पाण्डेय,मोहम्मद सल्लू, अशोक कन्नौजिया, वीरेंद्र सैनी,द्वारिका पाण्डेय आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya