Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर बनाने की पक्षधर है भाजपा : केशव प्रसाद मौर्य


कामाख्या धाम में अनारपटी गांव में पुल सहित कई परियोजनाओं का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास

जितेंद्र यादव

कामाख्या धाम में अनारपटी गांव में पुल सहित कई परियोजनाओं शिलान्यास

रुदौली । अयोध्या में भव्य राममंदिर बनेगा बाबर के नाम की इमारत व एक भी ईट नही रखी जायेगी ।भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में राममंदिर बने इसके पक्ष में है ।उक्त बातें रुदौली विधानसभा के सुनबा गांव में स्तिथ सिद्धपीठ कामाख्या धाम में अनार पटी गांव में पुल के शिलान्यास सहित क्षेत्र की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने आये सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही ।उन्होंने कहा कि मेरे लिये सौभाग्य की बात है आज मैं उस पवित्र मन्दिर में आया हूं जिसके बारे मैंने सुना था और प्रत्येक नवरात्रि में दुर्गा सप्तसती का पाठ घर पर होता है जिसमे इस मंदिर का वर्णन मिलता है। डिप्टी सीएम ने विपक्ष और गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सारे विरोधी यह कह रहे है कि मोदी ने कुछ नही किया मैं कहता अगर कुछ नही किया तो सारे विरोधी एक क्यो हो गए?उन्होंने कहा कि आज विदेशियो को भी डर सता रहा है कि मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बन गया तो हम सब को भारत के पीछे खड़ा होना पड़ेगा ।श्री मौर्य ने जी एस टी व नोट बन्दी पर भी चर्चा कर प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा उठाया गया अच्छा कदम बताया।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से हर गांव में सड़क बिजली पानी पहुँच रहा है ।उप मुख्यमंत्री ने मंच से यह भी दावा किया लोकसभा क्षेत्र में सरकार ने लगभग एक करोड़ लोगो को उज्ज्वला गैस कनेक्शन घर घर पहुचाने का काम किया है ।अगर आप लोगो ने 2014 में कमल न खिलाया होता तो नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री न मिलता और विधायक राम चन्द्र यादव को विधानसभा चुनाव में न जिताया होता तो यह सब काम कैसे होता ।इसीलिए आने वाले चुनाव में आप लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कीजिये मैं वादा करता हूं विकास किया है विकास करेंगे ।इससे पूर्व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री मौर्य का 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।क्षत्रिय विधायक राम चन्द्र यादव ने डिप्टी सीएम को गदा व अंगवस्त्र भेट किया तो मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी व मिल्की पुर ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने माता जी प्रतिमा भेंट कर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया ।इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह अयोधया महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विधायक शोभा सिंह इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी भाजपा नेता अजीत सिंह अभिषेक मिश्र निर्मल शर्मा सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

कामाख्या भवानी का किया पूजन अर्चन 

कामाख्या भवानी के मंदिर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

रुदौली ।सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुनबा गांव में घने जंगलो में स्थित सिद्ध पीठ कामाख्या भवानी के मंदिर पहुंचे कर माता के दरबार मे मत्था टेका और  विधि विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया ।

विधायक की मांग ,मंच से ही घोषणा 

क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की कामाख्या भवानी से लिंक सड़को के चौड़ीकरण की मांग को भीड़ देख गदगद सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से स्वीकार कर विभागीय अधिकारियों को माँ कामाख्या धाम से जुड़ी सड़को को चौड़ी करण कराये जाने का निर्देश दे डाला ।वही सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की मांगों का समर्थन करते हुए गोमती नदी पर बिगिनिया पुल निर्माण की की मांग की जिस पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आश्वाशन पुल निर्माण का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि जब कामाख्या धाम की सड़कों का चौड़ीकरण हो जाएगा तो फिर रुदौली आऊंगा ।।

ग्राम प्रधान संघ ने सौपा ज्ञापन 

ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रेस यादव की अगुवाई में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने अपनी व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से प्रधान अरविन्द वर्मा रामभवन रावत त्रिभवन यादव, पप्पू यादव, राकेश वर्मा सतीश यादव राम तेज रावत सत्ती लोधी अनिल लोधी  मो शमीम व जिलापंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा आदि लोग शामिल रहे ।

युवा नेता सन्तोष यादव की अगुवाई में हजारों की संख्या में पहुचे युवा 

युवा नेता सन्तोष यादव की अगुवाई

रुदौली ।भाजपा के युवा नेता सन्तोष यादव की अगुवाई में हजारों की संख्या में क्षेत्र के युवा मोटरसाइकिल से भेलसर से लेकर कामाख्या धाम तक सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ का बखान करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुचे ।भारी युवाओ के भीड़ देख गद गद हुए विधायक राम चन्द्र यादव ने युवा नेता की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई।मोटरसाइकिल रैली में मुख्यरुप से पूर्व प्रधान दयाशंकर वर्मा राम प्रकाश यादव हरिश्चंद्र यादव सुरेंद्र यादव मो शमीम  मुश्ताक अहमद बीडीसी राम मगन यादव धिमू जाहिद बाबा  सुभाष वर्मा आदि लोग शामिल रहे ।

सुरक्षा रहे व्यापक इंतजाम चप्पे चप्पे पर पुलिस रही तैनात

रुदौली ।सूबे के उपमुख्यमंत्री के रुदौली आगमन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दिखाई दिए ।सुरक्षा की दृष्टि से भेलसर से कामाख्या धाम तक चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात दिखाई दिये यहां तक खेत खलियानों में भी पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए ।उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 4 सीओ 9 इंसपेक्टर 30 सब इंसपेक्टर 150 से ज्यादा कांस्टेबिल 25 महिला कांस्टेबिल एवं डेढ़ सेक्सन पीएसी के जवान तैनात रहे ।इसके अलावा एस एस पी जोगेंद्र कुमार एस एस पी ग्रामीण संजय कुमार एस डीएम टी पी वर्मा व तहसीलदार शिव प्रसाद भेलसर से लेकर कामाख्या धाम तक रुट निरीक्षण व कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद दिखाई दिए ।।

प्रतिमा यादव के गीत पर खुश हुए डिप्टी सीएम 

लोक गायिका प्रतिमा यादव

रुदौली ।लोक गायिका प्रतिमा यादव के गीत आज अवध नगरिया निहाल सखिया ••• पर सूबे के उप मुख्यमंत्री काफी खुश दिखाई दिए ।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि  समय आभाव के कारण आपलोगो को नही सुन पाया फिर कभी मौका मिलेगा तो जरूर सुनूगा ।।

सपा बसपा गठबंधन पर भी कसा तंज 

रुदौली ।सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा -बसपा गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि बुआ भतीजे पहले शत्रु थे लेकिन आज मोदी जी को हटाने के लिए एक हो गए है ।उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेता एक हो जाए मगर 2019 में मोदी जी के साथ सारी जनता खड़ी है ।उन्होंने कहा कि विपक्ष का हाल आज बगैर दूल्हे की बारात है।सभी लोग प्रधानमंत्री के दावेदार है।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

1-द्वारिकापुर अनार पटी घाट संपर्क मार्ग 2- टेर उस रहा सम्पर्क मार्ग3-रुदौली इन्हौना दौदापुर मार्ग 4-चकापुरवा संपर्क मार्ग5-जहानपुर संपर्क मार्ग 6-आलियाबाद पालपुर संपर्क मार्ग 7-अलियाबाद रौजागाव सम्पर्क मार्ग 8-सिधौना संपर्क मार्ग 9- सहजन कछिया संपर्क मार्ग 10-रसीद पट्टी बाबा बाजार संपर्क मार्ग 11- कूढा सादात याकूबपुर सम्पर्क मार्ग 12- रजनपुर कुंडरा सुखननन्दन पुरवा संपर्क मार्ग 13-जलालपुर संपर्क मार्ग 14- बबुरी चक संपर्क मार्ग15- दुल्लापुर संपर्क मार्ग से भानीपुर गांव तक 16-कुंडरा फरीदपुर संपर्क मार्ग 17- शाहपुर संपर्क मार्ग 18-अमौनी से रामपुर जनक संपर्क मार्ग

Leave your vote

इसे भी पढ़े  सनातन ही दुनिया का एकमात्र धर्म हैः सीएम योगी

About Next Khabar Team

Check Also

खंडासा रेप कांड : पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

-न्याय दिलाने में मदद का दिया आश्वासन, सरकार से 25 लाख आर्थिक सहायता प्रदान करने …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.