-रीडगंज ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आया मनकापुर निवासी युवक
अयोध्या। शनिवार की रात रीडगंज ओवरब्रिज पर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझे की चपेट में आकर उसके गले में गहरा घाव हो गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के साथ उसको 20 टांके लगाए हैं।
शनिवार की रात बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित मनकापुर निवासी 26 वर्षीय अजय सिंह अपनी मोटरसाइकिल से गुलाब बाड़ी से देवकाली की ओर जा रहा था। वह शहर में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता है। इसी दौरान रीडगंज ओवर ब्रिज के पास वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और मांझे से उसके गले में गहरा घाव हो गया।
घायल को जिला अस्पताल लाए जाने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उपचार शुरू किया और उसके गले में कुल 20 टांके लगाने पड़े। हालांकि हालत ठीक होने के चलते उसके साथी उसे वापस अपने साथ लेकर चले गए।