अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भाकियू ने मांग की है कि किसानों का जल्द से जल्द ब्याज सहित गन्ना का भुगतान किया जाए धान क्रय केंद्र तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए मनरेगा तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए और तारुन थाना और रौनाही थाने में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी यूनियन की तरफ से मोर्चा खोला गया।
इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे, जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा मंडल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश दूबे, जिला प्रवक्ता अनिल पांडे, फौजी जिला महासचिव अनूप पांडे “नकुल“ जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद ब्लॉक संयोजक करुणापति मिश्रा गंगा जली कमला देवी उर्मिला देवी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना
26
previous post