-
जिले का बदला नाम अयोध्या न लिखा होने पर जताई नाराजगी
-
कहा जनपद ओडीएफ भले ही हो गया है किन्तु अभी भी चल रहा शौचालय का निर्माण
(अशोक वर्मा )
बीकापुर। शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओ व कल्याणकारी कार्यक्रमों के जमीनी हकीकत को जानने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त आवास विकास परिषद अजय सिंह चैहान बुधववार को बीकापुर विकास खण्ड कार्यालय पहुचकर विकास कार्या का निरीक्षण कर समीक्षा की। उनके साथ जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार पाठक भी थी। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री चैहान ने विकास खण्ड कार्यालय भवन व उसके बगल स्थित आईआरडी योजना से निर्मित लाभार्थी प्रशिक्षण केन्द्र में जिले का नाम बदल जाने के बाद भी फैजाबाद लिखा रहने तथा शासन की योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए परिसर में लगी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो सहित भारी भरकम होल्डिंग का ढांचा हवा के झकोरों से टूट कर लटक जाने पर कडी नाराजगी जताई। नोडल अधिकारी श्रीचैहान ने कार्यालय परिसर में घूम घूम कर मुख्य कार्यालय सहित कम्प्यूटर कक्ष एडीओ पंचायत कक्ष नामूना के तौर पर निर्मित प्रधानमंत्री मॉडल आवास परिसर व कक्षों की सफाई व्यवस्था अभिलेखीय रख रखाव को देखा सुना। किन्तु विकास खण्ड कार्यालय की जर्जर छत व अन्य पुराने भवनो की खस्ता हालत पर जब खण्ड विकास अधिकारी से जवाब तलब किया तो उन्होने जल्द ही अपनी ज्वायनिंग की बात कहते हुए मरम्मत व निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार कराने की बात कही।
पत्रकारों से बात करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद ओडीएफ भले ही हो गया है किन्तु अभी भी गॉव में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है और तमाम पात्र अभी छूटे है। जिन्हे एक सप्ताह के अन्दर पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। आनलाइन कराने वाले राशनकार्ड धारकों की जॉच कमेटी द्वारा जॉच पूरी न करने पर खण्ड विकास अधिकारी को हिदायत दी गयी है कि सप्ताह भर के भीतर जॉच कर पात्र लाभार्थियों की सूची आपूर्ति विभाग को दे दें। जिससे उन्हे राशन मिल सके। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को शासन द्वारा संचालित योजनाओ की गहराई से जानकारी करने और उनका प्रचार प्रसार कर पात्र लोगो को योजना का लाभ पहुचाने की हिदायत दी। उन्होने स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर तीन दोनों के भीतर जगह जगह कार्यालय पर लिखे गये फैजाबाद जनपद के नाम को मिटवाकर अयोध्या जनपद लिखवा दें। उन्होने अधीस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी स्तर पर कार्य के प्रति लापरवाही व शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। निरीक्षण के समय डीएम डा0 अनिल कुमार पाठक के अलावां मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द एसडीएम बीकापुर बृजेन्द्र द्विवेदी परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र डीडीओ हवलदार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी प्रकाश सिंह डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी डीसीएनआरएलएम रामबहाल यादव बीडीओ जर्नादन के अलावां एडीओ पंचायत अनिल कुमार मिश्र एडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा एडीओ समाज कल्याण श्रीमती ऊषा शर्मा तारून पूरा बाजार के भी खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।