मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
अयोध्या। भाकियू महिला प्रकोष्ठ द्वारा अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में सातवे दिन भी अनवरत धरना जारी रहा। जिला प्रवक्ता अनिल पाण्डेय फौजी ने बताया कि सोहावल व पूरा बाजार में विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व जिले के थानों में किसानों का उत्पीड़न को रोकने की मांगें प्रमुख है। सात दिन बीत जाने के बाद कोई अधिकारी सुनने के लिए नहीं आया। अब जिला पंचायत के खिलाफ महापंचायत की रणनीति तय की जायेगी। इस दौरान महिला अध्यक्ष सुमन पाण्डेय, मण्डल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा, फरीद अहमद, दादाराम कुमार, अनूप पाण्डेय, करुणापति मिश्रा, रामनाथ, गीता, सुशीला, रामावती मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है की विद्यावती व सहखातेदार समस्त निवासी-ग्राम जमुनियाबाग, मौजा पिलखावॉ, तहसील-सोहावल, जिला-अयोध्या (फैजाबाद) की भूमि गाटा संख्या-1512 रकबा 0.931 हे0 व भूमि गाटा संख्या-1510 रकबा 0.162 हे0 स्थित ग्राम देवराकोट मौजा देवराकोट तहसील-सोहावल जिला-अयोध्या (फैजाबाद) से लगे खड़ज़ा चकमार्ग संख्या-1513 जिसकी चौड़ाई मात्र 2.5 मीटर है। उस पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 जनपद-अयोध्या द्वारा अपने अधिकृत ठेकेदार से 7 मी0 चोड़ी डामरयुक्त सड़क अयोध्या से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से भरथुपुर सम्पर्क मार्ग बनाया जा रहा है। उक्त 7 मीटर चौड़ी निर्माणाधीन डामरयुक्त सड़क व पटरी बनाने में उसका व सहखातेदारों का 3 मीटर खेत सड़क की पटरी में तथा 2 मीटर खेत मिट्टी निकालने से बने गड्डे से सहित कुल 5 मीटर चौड़ाई उपरोक्त रकबे का सड़क निर्माण कार्य के बीच में प्रार्थिनी का कुल रकबा 0.050 हे0 आ रहा है। जिसमें गन्ने की फसल व पेड़ मौजूद है, उक्त गन्ने की खड़ी फसल को नष्ट करके जे0सी0बी0 संख्या-यू0पी0-42/बी0टी0/4468 से 02 फरवरी को खुदाई कर सड़क निर्माण कर लिया गया है, जिससे उसकी की अपूर्णिनीय क्षति हुई है। पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गयी है सहखातेदारों की निर्माण कार्य के बीच में आ रही भूमि रकबा 0.050 हे0 का मुआवजा दिलवाने का आदेश देने तथा गन्ने की खड़ी फसल को खोदने वाले निर्माण अधिकारी व अधिकृत ठेकेदार तथा जे0सी0बी0 चालक/स्वामी के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही की जाय।