फैजाबाद। सांसद लल्लू सिंह ने हरिंग्टनगंज क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग गांव में रात्रि चैपाल लगायी। चैपाल के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने अपनी दिक्कतें सांसद के साथ साक्षा की। जनशिकायतों के निवारण के लिए सांसद ने मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निदेर्शित किया है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबो, मजदूरों व किसानों के प्रति समर्पित है। यह पहला अवसर है जब अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक साथ जनता की चैखट पर योजनाओं का लाभ देने के लिए पहुंचे है। जनशिकायतों का निवारण भी मौके पर खुली चैपाल के दौरान किया जा रहा है। सरकार की पूरी व्यवस्था पारदर्शी है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर गरीब को प्रदान किया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत गरीबो को निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, शौचालय हेतु अनुदान दिया गया है। अगर कोई पात्र इससे वंचित रह जाता है तो उसे भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। शीघ्र उन्हें भी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी योजना को लेकर अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी घूस मांगता है तो उन्हें तुरंत मोबाईल फोन पर इसकी सूचना दी। मामले में जांच कराकर अधिकारी व कर्मचारी के दोषी पाये जाने पर कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.