-भविष्य में शिक्षा संबंधी हर समस्या के समाधान के लिए यथासंभव सहयोग देने का दिया आश्वासन
बारून। स्वाभिमान संस्थान अयोध्या द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली रागिनी यादव को किया गया। सम्मानित जिसमें संस्थान के अध्यक्ष पूर्व से राम लखन यादव राजकुमार यादव राघव राम यादव आरजे यादव नयनदीप यादव रामानंद यादव फौजी सियाराम यादव शंकर यादव स्वामीनाथ यादव प्रबंधक सुकन्या देवी सुखराज पब्लिक स्कूल सुखराज नगर मुलायम यादव पूर्व प्रधान कर्म डांडा विंध्याचल यादव मैनेजर साकेत गैस एजेंसी अयोध्या सुरेश इंसान सुनील निषाद प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा कन्हैया यादव रामसूरत आर के यादव सोभनाथ यादव रिटायर्ड प्रोफेसर सेवरा डिग्री कॉलेज उमाशंकर यादव शिवराम यादव प्राचार्य सेवरा डिग्री कॉलेज राम कलप यादव प्रोफेसर नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रागिनी यादव के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए आर्थिक सहयोग भी दिया ।
भविष्य में शिक्षा संबंधी हर समस्या के समाधान के लिए यथासंभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया