अपराधियों को राजनीति से बाहर करने के लिए गठित हो विशेष जांच एजेंसी
फैजाबाद। बाहुबल आधारित राजनीति जड़ जमा चुकी है जिसे जड़ से उंखाड़ फेंकना होगा तभी देश को बदहाली से बचाया जा सकता है। सरकार को चाहिए वह विशेष जांच एजेंसी का गठन कर चुनकर आये विधायक और सांसदों के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों की जांच कराये। यह विचार शाने अवध सभागार में आयाजित पत्रकार वार्ता में लोक गठबंधन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने देश में राजनीति के अपराधीकरण पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए संसद को इस सम्बन्ध में तुरन्त कानून बनाने को कहा है ताकि संसद और विधान सभाओं में अपराधियों का प्रवेश रोंका जा सके। हमारी मांग है कि सरकार संसद में बिल लाये जिससे अपराधियों के राजनीति में प्रवेश पर रोंक लग सके।
उन्होंने कहा कि चुनकर आये विधायक और सांसदों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की जांच अधिकतम 6 माह में करके न्यायालय में विवेचना प्रस्तुत किया जाय और ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अदालतों का गठन हो, उन्होंने कहा कि इन्हीं सुझाओं को लेकर उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2013 में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी जिसके वह भी एक याची थे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साफ सुथरी छवि के लोगों को ही प्रत्याशी बनायेगी और जनता से समर्थन मांगेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान राधिका प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद रहे।