अयोध्या। अग्नि पीड़ित भानमती गुप्ता के सिविल लाईन स्थित आवास पर पहुंच कर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत की। परिवार के सदस्यों के द्वारा पड़ोसी पर आग लगाने के आरोपों को लेकर विधायक ने जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक के पहुंचने पर पीड़ितों ने अपनी व्यथा उन्हें विस्तार से बतायी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामलें में पुलिस को निष्पक्ष रुप से जांच करने का निर्देश दे दिया गया है। किसी के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा। पीड़ित परिवार के साथ हम सभी खड़े है। इस अवसर पर अमल गुप्ता, हरभजन गौड़, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, पंकज तिवारी, शिव कुमार गुप्ता, चन्द्रिका गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, तिलकराम मौर्या, विनोद जायसवाल मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad BJP अग्नि पीड़ित परिवार से मिले अयोध्या विधायक
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …