बंदियों के दो गुटों में मारपीट के बाद हुआ जमकर बवाल
अयोध्या। मंडल कारागार में निरुद्ध दो बंदी के गुटों में बीती रात हुई मारपीट के बाद बवाल हो गया है। बंदियों के मारपीट के बाद हालात इस कदर बिगड़ गए कि जेल प्रशासन को बाहर से पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी है। डीएम डॉ. अनिल कुमार, एससपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया, एसपी ग्रामीण संजय कुमार सहित कई क्षेत्राधिकारी और भारी पुलिस अमला मंडल कारागार के अंदर है और जांच कर रहा है।
बताया जाता है कि विवाद की वजह एक मोबाइल का मिलना है। मोबाइल के संबंध में दी गई सूचना के बाद बंदियों की एक गुट ने एक लंबरदार की पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। कारागार से निरीक्षण के बाद वापस बाहर निकले जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य है। बंदियों के गुटो के प्रतिनिधि से कई चक्र बातचीत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्दी हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद है। हालांकि प्रशासन ड्रोन कैमरे की भी मदद से जेल परिसर की निगरानी करने की योजना बना रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बंदियो ने सिलेंडर को अपने पास अनहोनी के लिए रख लिया था हालांकि जिलाधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की।
फिलहाल मंडल कारागार में बंदियों के दो गुटों में हुए बवाल के बाद अभी हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक सहित आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी प्रशासन लगातार बंदियों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे है। बावजूद इसके कोई सकारात्मक हल नहीं निकलने की वजह से तनाव का माहौल है। इस बीच अग्निशमन विभाग के सीढ़ियों को उपयोग में लाया जा रहा है। जिनके सहारे प्रशासन बंदियों से बात करने की कोशिश में है। बीते लगभग 6 घंटे से मंडल कारागार में बंदियों से बातचीत करने की कोशिश बेनतीजा साबित हुई है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से अन्य थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया है।