in

मोरारी बापू के कथा स्थल से लापता हुई 22 वर्षीय किशोरी

अयोध्या। कथा व्यास मोरारी बापू के कथा स्थल बड़ा भक्तमाल की बगिया से रहस्यमय ढ़ंग से गुजरात निवासिनी 22 वर्षीया किशोरी संध्याकाल लापता हो गयी। कोतवाली अयोध्या में लापता किशोरी के पिता ने गुमशुदगी की तहरीर देकर किशोरी का पता लगाने की गुहार लगाया है।
प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू की रामायण में गणिका विषयक सात दिवसीय कथा के अन्तिम दिन 30 दिसम्बर को सांय 4 बजे गुजरात राज्य के जनपद जामनगर के मोहल्ला विजरखी आशियाबाड़ा निवासिनी 22 वर्षीय अंकिता पुत्री रमेश भई लापता हो गयी। किशोरी के लापता हो जाने के बाद उसके साथ कथा सुनने आये परिवारीजनों ने आसपास ढूंढा तो पता चला कि किशोरी ऑटो टैम्पो पर बैठकर गयी है। किशोरी का कद 5 फिट 3 इंच, गोल चेहरा, नाक, कान औसत, और आंखे नीली हैं। लापता होने के समय वह नीला व गोल्डन रंग का टॉप और लैगी पहने हुई थी। कोतवाली अयोध्या ने गुमशुदगी रिर्पोट दर्ज कर ली है और फैजाबाद से अयोध्या आने जाने वाले विक्रम टैम्पो के चालकों से गुमशुदा किशोरी के सम्बन्ध में सोमवार को दिनभर पूंछताछ की जाती रही परन्तु काई भी टैम्पो चालक लापता किशोरी के सम्बंध में जानकारी नहीं दे पाया।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

4 Comments

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

अयोध्या में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं :पीयूष अग्रवाल