विश्वविद्यालय का यू-ट्यूब चैनल लांच, वेबसाइट पर जारी हुआ लिंक
फैजाबाद। 23वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा यू-ट्यूब चैनल का उद्घाटन किया। प्रो0 दीक्षित के कुशल दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में यह नया कदम है। जिससे विश्वविद्यालय के छा़त्र-छात्राएं अपने भविष्य को संवार सके। विश्वविद्यालय के आचार्यों के व्याख्यानों को यू-ट्यूब पर डाला जाएगा। विश्वविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि इस चैनल पर सभी विभागों में होनेेे वाले आचार्यांे के व्याख्यानों की वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी। उसके उपरांत उसे यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि यू-ट्यूब के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने विषय से संबंधित समस्या को प्रश्न के माध्यम से शिक्षकों से पूछ कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो0 के0 के0 वर्मा ने बताया कि देश में बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन का असर शिक्षा के क्षेत्र में भी पड़ा है। आई0आई0एम0 व आई0आई0टी0 के कुछ प्रमुख संस्थानों के अलावा कुछ केन्द्रीय विश्वविद्यालयों ने भी डिजिटलाइजेशन को तेजी से अपनाया है। इसी क्रम में अवध विश्वविद्यालय ने भी यू-ट्यूब चैनल लांच कर डिजिलाइजेशन की दुनियां में कं्रातिकारी कदम बढ़ा दिया है। इस चैनल पर प्रोफेसरों के व्याख्यानों के साथ ही परिसर में होने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों एवं सूचनाओं को भी छात्र-छात्राएं यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकेंगे। मीडिया प्रभारी प्रो0 वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 दीक्षित के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग को डीएसएलआर कैमरा, हैण्डीकैम कैमरा सहित अन्य उपकरणों को उपलब्ध करा कर विभाग को हाईटेक कर दिया गया है। जिससे विभाग के छात्र-छात्राएं को विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 आर0एल0 सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एस0एस0 मिश्रा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 अनिल विश्वा, सहित विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।