The news is by your side.

अवध विवि के 23वें दीक्षान्त समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल

  • समारोह में कुल 674 छात्र-छात्राओं को वितरित की जायेगी उपाधि

  • सफेद कुर्ता-पायजामा व लाल बार्डर की सफेद साड़ी रहेगी आकर्षण का केन्द्र

फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह का स्वामी विवेकानन्द सभागार में फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, कुलसचिव प्रो0 एस0एन0 शुक्ला सहित विभागों के विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, निदेशक विश्वविद्यालय सभा के सदस्य, कार्यपरिषद् के सदस्य तथा विद्या परिषद् के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दीक्षांत शोभा यात्रा की शुरूआत विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कार्यक्रम स्थल विवेकानन्द सभागार तक जाने का पूर्वाभ्यास किया गया। शोभा यात्रा को लेकर कुलसचिव दीक्षांत स्थल पर पहुॅचे। शोभा यात्रा में कुलाधिपति की भूमिका में प्रो0 राम लखन सिंह, मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रो0 आर0एन0 राय एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में ओम प्रकाश सिंह रहे।
शोभा यात्रा के दीक्षांत समारोह स्थल पर प्रवेश के समय संचालन करते हुए प्रो0 अशोक शुक्ला ने 15 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह के बारे में बिन्दुवार बताया। रिहर्सल के क्रम में विश्वविद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के पश्चात् माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा छात्र-छात्राओं द्वारा कुलगीत का संगीतमयी प्रस्तुतीकरण किया गया। कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा अतिथि स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् दीक्षा उपदेश देकर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि ग्रहण करने का पूर्वाभ्यास कराया। इसके अतिरिक्त दीक्षांत कार्यक्रम को लेकर भी सम्बन्धित शिक्षकों की टीम के साथ पदक वितरण का पूर्वाभ्यास कराया। इसमें विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं निदेशक ने भी प्रस्तुतिकरण का रिहर्सल किया।
कुलसचिव प्रो0 एस0एन0 शुक्ला ने स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ताओं एवं व्यवस्था में लगी शिक्षकों की टीम के साथ पदक वितरण का पूर्वाभ्यास किया। स्वर्ण पदक प्राप्त धारकों द्वारा कार्यक्रम स्थल तक जाने तथा वापस आने का क्रम भी निर्धारित किया गया। रिहर्सल के उपरांत कुलपति ने दीक्षांत समारोह को लेकर संबंधित शिक्षकों की द्वारा देर तक मंथन किया तथा अन्य तैयारियों का भी बारिकी से निरीक्षण किया।
15 सितम्बर, को 23 वें दीक्षांत समारोह में कुल 89 स्वर्ण पदक जिसमें 16 कुलपति स्वर्णपदक, 55 कुलाधिपति स्वर्णपदक तथा दान स्वरूप पदक के रूप में 18 स्वर्णपदक दिये जायेंगे। इस समारोह में कुल 674 उपाधि वितरित किये जायेंगे, जिसमें 95 पीएच-डी धारक, स्नातक के 280 एवं स्नातकोत्तर में 299 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। 23 वें दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षक परिधान है इसमें पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिला परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की साड़ी के साथ ही सिर पर अवधी संस्कृति की परिचायक पगड़ी पहनकर समारोह में शामिल होना है। रिहर्सल कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
23 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नाईक द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 पी0बी0 शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय, मानेसर, हरियाणा। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक व ख्यातिलब्ध लेखक पद्मश्री सुभाष पालेकर रहेेंगे। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो0 आर0एन0 राय ने समस्त उपाधि धारक, पदक धारक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समस्त आमंत्रित अतिथियों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रातः 09 बजे तक विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक अवश्य पहॅुच जाये।
रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान कार्यपरिषद सदस्य सर्वेन्द्र बिक्रम सिंह, के0 के0 मिश्रा, परीक्षा नियत्रंक प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 आर0 के0 तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 श्रीराम विश्वकर्मा, प्रो0 एस0 के0 रायजादा, डाॅ0 आर0के0 सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एस0एस0 मिश्रा, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 अनुप कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 नीलम पाठक, डाॅ0 विनायक त्रिपाठी, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 नीलम सिंह, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ0 अनिल यादव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी डाॅ0 अनिल विश्वा, आदि सहित दीक्षांत समारोह के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.