अवध विवि ने एनआईआरएफ रैंकिंग के मापदण्डों को पूरा करते हुए डेटाबेस किया अपलोड

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आने वाले वर्षों में अवध विवि उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले खड़ा होगाः प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ)-2025 के लिए कमर कसी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले खड़ा होने के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग के मापदण्डों के अनुरूप डेटा अपलोड किया। जिसमें टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, आउटरीच, परीक्षा परिणाम, समावेशिता संसाधन जैसे मापदण्डों को पूरा करते हुए एनआईआरएफ पार्टल पर अपलोड किया गया।

इसके आधार पर एनआईआरएफ द्वारा संस्थान को स्कोर दिया जायेगा। इन सभी मापदण्डों को विभागों से प्राप्त कर डेटा बेस को इंटरनल क्वालिटी ऐश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा अंतिम रूप दिया गया। मालूम हो कि नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेम वर्क जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग प्रणाली है। इसके जरिए देश के विश्वविद्यालयों एवं कालेजों को रैंक दी जाती है। यह रैंकिंग प्रणाली भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। यह हर साल जारी होने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग विभिन्न मापदण्डों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है।

इसमें शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन शिक्षण, शोध, परीक्षा परिणाम सहित कई मापदण्डों के आधार पर किया जाता है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि एनआईआरएफ-2025 रैंकिंग के लिए सभी मापदण्डों की गहन समीक्षा करते हुए गुरूवार को सबमिट किया जा चुका है। उम्मीद है कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षण संस्थानों के अनुरूप रैंकिंग मिले। इससे विश्वविद्यालय के शैक्षिक स्तर को ऊॅचा उठाने में मदद मिलेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति जी के कुशल मार्ग-दर्शन में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो0 पी0के0 द्विवेदी व उनकी टीम ने एनआईआरएफ रैंकिंग के निर्धारित मापदण्डों को पूरा करते हुए पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़े  ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी बाइक को टक्कर,बैंक प्रबंधक की मौत

सेमेस्टर परीक्षा में 84706 के सापेक्ष 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. सेमेस्टर परीक्षा में शनिवार को 84706 परीक्षार्थियों में से 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 1848, द्वितीय पाली में 79090 व तृतीय पाली में 3768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 117, 1821 व 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यूजी व पीजी एवं सेमेस्टर परीक्षा 35295 छात्र व 49411 छात्राओं के सापेक्ष 1379 छात्र एवं 615 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya