The news is by your side.

पत्रकारिता दिवस पर छ: पत्रकारों को सम्मानित करेगी अवध विवि पुरातन छात्र सभा

आईने में मीडिया विषय पर होगी गोष्ठी


अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा 30 मई को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथियों को सम्मानित करेगी. सम्मान समारोह के बाद ‘आईने में मीडिया’ विषय पर गोष्ठी भी होगी।
पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 30 मई को तीन बजे कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में पुरातन छात्र सभा गत वर्ष की भांति इस बार भी पत्रकारिता दिवस पर छह पत्रकारों को सम्मानित करेगी साथ में मीडिया पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर आत्मचिंतन के लिए आईने में मीडिया विषय पर संगोष्ठी भी होगी। गोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ. आर.के. सिंह करेंगे। स्वतन्त्र पत्रकार उमेश सिंह मुख्य वक्ता होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि पत्रकारों के चयन के लिए पुरातन छात्र सभा के कार्यकारिणी सदस्य इन्दु भूषण पांडेय की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है.समिति में सचिव डॉ. विनोद कुमार चैधरी, उपाध्यक्ष मीरा यादव, लीगल सेल प्रभारी राजेश पाण्डेय एडवोकेट के साथ अनामिका पांडेय को सदस्य बनाया गया है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.