2019 की परीक्षाओं की सूचना छात्र-छात्राओं तक पहुॅचाने के लिए अवध विवि ने उठाया कदम
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019 की परीक्षाओं की सूचना छात्र-छात्राओं तक पहुॅचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार रक्षक मोबाइल एप का प्रयोग प्रारम्भ कर दिया है। अभी तक इस रक्षक मोबाइल एप का प्रयोग परिसर के छात्र ही करते थे। मीडिया प्रभारी प्रो0 के0 के0 वर्मा ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी छात्रों को रक्षक मोबाइल एप से जोड़ा जायेगा। इस सुविधा के लिए छात्रों को अपने स्मार्टफोन पर रक्षक एप डाउनलोड करना होगा। रक्षक एप को छात्रों के यू0आई0एन0कोड से जोड़ दिया गया है। विश्वविद्यालय की परीक्षा सम्बन्धित सूचनायें छात्र को इस एप के माध्यम से उसके मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। परीक्षा कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन एवं आवश्यक सूचनायें मोबाइल पर एप के माध्यम से मिल सकेगी। छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्रो पर होने वाली किसी घटना का फीडबैक सीधे विश्वविद्यालय को भेज सकेंगे।
वर्ष 2019 की परीक्षा पूर्ण डिजिटलाइजेशन के आधार पर कराई जा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने समयबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली है। इस वर्ष की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को प्रवेश-पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाना है। आगामी 25 फरवरी, 2019 से होने वाली परीक्षा के लिए 399 केन्द्र बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रो को सी0सी0टी0वी0 की ऑडियो-विजुअल की सुविधा से लैस किया गया है। इसका डिजिटल रिकार्ड महाविद्यालय संरक्षित करेगा। इस परीक्षा में लगभग 5 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। मीडिया प्रभारी ने कहा कि 21 फरवरी, 2019 को परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार में अपराह्न 3 बजे आहूत की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे।