The news is by your side.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी बने अंशुमान सिंह

सपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

रुदौली। समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान सिंह ने मंगलवार को बाबा बाजार में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं।अब मोदी के झूठ फरेब को जनता समझ चुकी है। इसलिए अब हम नौजवानों की जिम्मेदारी है कि हम लोगों तक पहुंचे और सपा सरकार में हुए कार्यों को बताकर उन्हें सपा के पक्ष में तैयार करें।एक सवाल के जबाब में कहाकि भाजपा ने जब अपने दो संकल्पपत्रों के वादे नहीं निभाए तो अब तीसरे संकल्पपत्र पर कौन विश्वास करेगा?उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान हटाने में माहिर है। उसका काम समाज में नफरत फैलाना है। जो पहले चायवाला था, अब खुद ही चैकीदार बन गया है।कई उद्योगपति बैंकों की लंबी रकम लेकर विदेश भाग गए चैकीदार देखता ही रह गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दें। समाजवादी काम में आगे हैं, इसलिए हर मतदाता का प्रयास हो कि गठबंधन के लिए पड़ने वाले वोट बंटने न पाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सहित समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है। भाजपा से अब उसके कामों का हिसाब लिया जाएगा।कहा कि भाजपा राज में सीमाएं सुरक्षित नहीं। कोई दिन नहीं जाता जब कोई न कोई जवान शहीद न होता हो। शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपये की मदद मिलनी चाहिए।भाजपा सरकार ने किसानों की आत्महत्या, नौजवानों की बेरोजगारी के आंकड़ों पर रोक लगा दी है।कालाधन लाने का वादा, भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा सिर्फ वादा ही रहा।जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने कहा कि समाजवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ता संगठित होकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी व गठबंधन को मजबूत करते हुए समाजवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ता लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।इससे पहले कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया।इस मौके पर युवजन सभा के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि गांव की जनता छुट्टा जानवरो से त्रस्त है।गौशालाओ में गायों की रोज मौते हो रही है।किसानों के गन्ने की फसल खेतो में खड़ी है पर्ची नही मिल रही हैं।ऐसे में सरकार किसानों की हित की कोई योजनाए बनाई नही जा रही हैं।इस मौके पर राजेश, सैफ खान,संदीप,पवनसिंह,बलभद्र आदि उपस्थित थे।

Advertisements

अमित शाह की जनसभा में सपा छोड़ बीजेपी का थामा था दामन

रुदौली । गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बाबा बाजार में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में सपा छोड़कर बीजेपी में समर्थकों के साथ शामिल हुए थे।सपा में दुबारा शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम किसान के बेटे है और सरकार किसानों की हितैषी नही है।छुट्टा जानवर फसलों को खा रहे हैं ऐसे में सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है।जो भी गांव की जनता का ठीक ढंग से कार्य नही करेगी उसका हम विरोध करेंगे।चाहे वो अखिलेश यादव हो या योगी जी।

Advertisements

Comments are closed.