बच्चों ने स्वागत गीत के साथ विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

गोसाईगंज। समदा स्थित बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल का 7वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक केशव राम मौर्य द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें नाटक नृत्य हास्य प्रहसन भारत के जवान व वर्तमान सामाजिक कुरीतियों व शिक्षा से संबंधित अनेक कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवा योजन) स्वामी प्रसाद मौर्य रहे। उन्होंने शिक्षा को मस्तिष्क की खुराक बताते हुए इसे सबसे अनमोल रत्न बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अम्बेडकरनगर सांसद डॉ हरिओम पांडे रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने के लाने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह, बच्चों के सम्मान समारोह आदि के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है। सहकारी बैंक के पूर्व सभापति बलराम मौर्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संचालन ज्ञान चंद मौर्य व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कृष्ण चंद्र मौर्य व अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा मौर्या द्वारा किया गया।