भारत में अहिल्याबाई ने रखी सुशासन की नींव : अजय टम्टा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को आयोजित पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारतीय इतिहास में सबसे पहले सुशासन लाने का कार्य पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर ने किया । उन्होंने कहा कि सुशासन की वर्तमान व्यवस्था जिसमें किसानों को नुकसान का मुआवजा देने, विधवाओं का समूह गठन कर रोजगार से जोड़ने की शुरुआत अहिल्याबाई होल्कर ने की थी ।
उन्होंने कहा कि हम आक्रांताओं का इतिहास पढ़ते हैं, लेकिन हमें वह इतिहास जानना चाहिए जो महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, अहिल्याबाई होलकर और झांसी की रानी जैसे भारतीय महापुरुषों से जुड़ा है ।

उन्होंने अपने को देवभूमि उत्तराखंड का बताते हुए भगवान राम की जन्म भूमि उत्तर प्रदेश को याद किया । उन्होंने कहा कि सैकड़ो वर्षों के बलिदान के बाद यहां की जनता ने भाजपा को भव्य राम मंदिर बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोप था, जो पूरा हो रहा है । विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने अहिल्याबाई होलकर के महान संघर्ष की गाथा की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें जीवन में पग-पग पर परीक्षा देनी पड़ी, लेकिन दृढ़ संकल्प से परिपूर्ण होने के कारण उन्होंने हर तरह की चुनौती को पूरा किया, चाहे वह न्याय के शासन के लिए बेटे को दंड देना रहा हो अथवा धर्म, संस्कृति की स्थापना ।

सांसद ने काशी, केदारनाथ, अयोध्या समेत देश भर में सैकड़ो मंदिरों के निर्माण में उनके योगदान के लिए याद किया तथा भारत समेत पूरी दुनिया को खूबसूरत सदियों के केंद्र के रूप में महेश्वर को विकसित करने के लिए उठाए गए कदम की भी चर्चा की। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने गोष्ठी का विषय रखते हुए कहा कि आजादी के पहले वीरता, शौर्य और संघर्ष के लिए महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी का इतिहास जानना जरूरी है तो मुगल शासन में भग्नावशेष हो चुकी भारतीय संस्कृति के नवजागरण के लिए अहिल्याबाई होल्कर को जाना जाएगा ।

इसे भी पढ़े  आठ परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कुछ शक्तियां भारतीय संस्कृति को जागृत होना होता नहीं देखना चाहती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की महान संस्कृति की संवाहक पिछड़ी जाति में जन्मी और सुशासन की छाप छोड़ने वाली महारानी अहिल्याबाई होल्कर का इतिहास आम जनता तक पहुंचाने का जो निर्णय लिया है, वह स्तुति योग्य है। इसके पूर्व भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, क्षेत्रीय मंत्री विजय प्रताप सिंह, कार्यक्रम की प्रांतीय सहसंयोजक एवं भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री डॉ. ममता पांडेय, नगर निगम के उपसभापति राजेश गौड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय ने किया। अतिथियों ने संगोष्ठी के पूर्व अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प पुष्पाचन कर उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत भगवान राम के की प्रतिमा एवं बुके भेंट कर किया गया।

अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई,जिसमें उनकी संघर्ष गाथा देख कर महिलायें भाव विह्वल हो उठी। इस मौके पर कूड़ा प्रबंधन पर आधारित फिल्म भी आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न वर्गों से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी स्वर्ण लता, गायत्री, अनीता चौरसिया, रूपा, कोमल, शैल कुमारी, यूजर चार्ज व्यवस्था से जुड़ी विनीता पांडेय, निर्मल सिंह, रजनी सिंह, सफाई कर्मियों में सुशीला, मैना देवी, सुमिरता, कृष्णा, पूजा, रीना, मीनावती, गुड़िया ,रामेश्वरी आदि शामिल रही। इस मौके पर पीएम सम्मन निधि एवं आवास योजना से संबंधित महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya