कहा किसानो को न्याय न मिलने पर भाकपा 9 अगस्त को करेगी प्रदर्शन
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान सभा अयोध्या के प्रत्याशी रहे सूर्य कान्त पाण्डेय ने जिला प्रशासन पर किसान विरोधी कार्यवाई करने का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि वर्षो से यश पेपर मिल का प्रदूषण बर्दाश्त कर रहे किसानो के जीवन पर प्रशासन बिजली बनकर गिरा है ।
श्री पाण्डेय ने प्रशासन पर यश पेपर मिल की कठपुतली बनकर किसानो को बर्बाद करने का ठेकेदार बनने का आरोप लगाया है।उन्होने कहा कि किसानो को न्याय न मिलने पर भाकपा 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी ।उन्होंने बताया कि पार्टी की पांच सदस्यीय टीम रामपुर हलवारा,राजेपुर गांव का रविवार 10 जुलाई को दौरा करके पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजेगी ।
भाकपा नेता ने कहा कि मौजूदा प्रशासन और सरकार का मुकाबला पूँजीवादी दलो के बदौलत असंभव है ।जनता की समस्याओ का समाधान एकजुट वामपंथ से ही संभव है ।उन्होने कहा कि पूजीपरस्त दल जनता की समस्याओ का प्रयोग सेठो के भयादोहन के लिए करते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.