किसी सरकार में जिला प्रशासन की इतनी लाचारी जनता के लिए बहुत चिंता जनक
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि जनपद का प्रशासन सत्ता दल के नेताओं के सामने बेबस और लाचार है। प्रशासन अपने ही आदेशों का पालन कराने में नाकाम है। जीआईसी में चल रहा तथाकथित सांस्कृतिक आयोजन पूरी तरीके व्यापारिक और अवध की सांस्कृतिक पहचान के बिपरीत अवैध आयोजन हैं।
श्री पाण्डेय ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने जिस आयोजन की अनुमति निरस्त कर दिया है, उसे अबाध चलाया जाना प्रशासन की बेबसी और लाचारी का ज्वलंत उदाहरण है। किसी सरकार में जिला प्रशासन की इतनी लाचारी जनता के लिए बहुत चिंता जनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि गैरव्यवसायिक आयोजन के नाम पर जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम लूट का यह शर्मनाक आयोजन जनपद के इतिहास में कलंक है। इस आयोजन से जिले में सांस्कृतिक आयोजन करने वालों के लिए नैतिक संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने आयोजन के अबाध संचालन के जिम्मेदार तय करके दंडित किए जाने की मांग किया है।