पति की तहरीर पर पुलिस ने दोनो को किया बरामद
बीकापुर। प्रेम प्रसंग के चलते 25 वर्षीय विवाहिता अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी और पति को छोड गॉव के ही चचेरे ससुर के साथ फुर्र हो गई। जिन्हे पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम प्रेमी और प्रेमिका को बरामद करने में भी कामयाबी पा ली है। इस सम्बन्ध में पीडित पति रजनीश कुमार की तहरीर पर पुलिस में 498 आईपीसी के तहत गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस बरामद युवती को शनिवार को बयान के लिए अदालत में पेश करेगी। घटना 31 दिसम्बर 2018 की है। पति रजनीश कुमार का आरोप है कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व हुई थी उसकी पत्नी के एक 3 वर्षीय बेटी भी है। 31 दिसम्बर को जब वह काम पर गया हुआ था पत्नी मासूम बेटी को छोड़ गुन्धौर गॉव के रहने वाले सम्मी पुत्र शिवकुमार के साथ घर छोडकर भाग गई। जब वह वापस लौटा तो पत्नी नदारद थी। तलाश के बाद पता न चलने पर कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुखबिरी जाल बिछाकर तलाश शुरू कर दी। संयोज से आज पुलिस को जरिये मुखबिर दोनों के किसी जगह मिलने की सूचना मिली। जिस पर महिला कांस्टेबुल के साथ पुलिस टीम मौके पर जा धमकी और उसे धर दबोचा और उसे देर शाम कोतवाली लायी। पुलिस ने प्रेमिका युवती को उसकी मॉ की अभिरक्षा में दे दिया है। जिसे शनिवार को युवती का बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया जायेगा।