-टन्डौली शारदा नहर के पास आरोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
गोसाईगंज । गोसाईगंज कोतवाली पुलिस की शुक्रवार की भोर में इलाके के टन्डौली शारदा नहर के पास महिला की गला काट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी से मुठभेड़ हो गयी।मुठभेड़ में आरोपी नन्हे ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया,जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग किया।जिससे आरोपी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जबकि कोतवाली के एक सिपाही अनुराग के दाहिने बाजू को छूते हुए गोली निकल गयी। दोनो को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।एसएचओ सन्तोषकुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान नन्हे सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी कालूपुर बड़खेड़ा,थाना बिसौली जनपद बदायूं के रूप में हुई,जिसकी महाराज थाना इलाके में हुई महिला की गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस को तलाश थी।
बताते चले कि मंगलवार को थाना महराजगंज इलाके के काजीपुर माझा विस्वल गांव के पास गन्ने की खेत मे एक महिला गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था।जिसकी शिनाख्त बरामद आधार कार्ड से राधा निवासी ग्राम पररौली थाना विल्सी जिला बदायूं के रूप में हुई।मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।महराजगंज एसएचओ अनुपम मिश्र ने बताया कि उसी रात्रि पड़ोसी जनपद के अहिरौली थाना इलाके में एक अधेड़ का शव मिला था।पुलिस ने जब कड़ियाँ जोड़ी तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव बदायूं निवासी नेकसू का निकला।बताया कि नन्हे व राधा पैसे लेकर बीबी उपलब्ध कराते थे।
दोनो ने पैसे लेकर महराजगंज इलाके के मदरहिया गांव की एक लड़की की शादी बदायूं निवासी नेकसू से कराई थी।वह लड़की भाग गई। नेकसू व नन्हे का उसी पैसे को लेकर विवाद चल रहा था।नेकसू के साथ पहले से ही राधा नामक एक औरत थी।एक सप्ताह पहले नन्हे ने दोनो को अयोध्या लेकर आया और उन्हें लेकर अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना इलाके के अटवाई गांव चला गया।
वहा उसने नेकसू की हत्या करके शव को जंगल मे फेंक दिया और राधा को लेकर मदरहिया गांव चला आया।सोमवार की शाम को सुनीता व नन्हे ने एक बाइक से राधा को लेकर निकले,रात में जब वापस लौटे तो महिला उनके साथ नही थी।सुबह उसका शव गन्ने के मे मिला।गोसाईगंज कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर ईशनारायण मिश्र व महराजगंज एसआई मो0अमीन की टीम जब बदायूं पहुंची तो राधा व नेकसू का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया और पुलिस ने कड़ियाँ जोड़ना शुरू किया तो सारी असलियत सामने आ गयी।मामले में महराजगंज पुलिस ने सुनीता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था और नन्हे की तलाश में जुटी हुई थी।