फैजाबाद। आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन का स्थापना दिवस जोर शोर से मनाया गया ।फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी मंत्री विनीत कुमार कनौजिया की अगुवाई मे बड़ी संख्या मे छात्रो ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा किया ।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि आल इन्डिया स्टूडेंट फेडरेशन देश के स्वतंत्रता संग्राम मे शहादत देने वालो की शानदार विरासत का गवाह है ।इस संगठन ने कुर्बानी देने वालो की फौज देश को दिया है ।छात्र नेताओ ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन इस संगठन को कमजोर करने के लिए इसके कार्यक्रमो पर लगातार प्रतिबंध लगाता है । छात्र नेताओ ने लखनऊ मे आयोजित स्थापना दिवस पर रोक लगाए जाने की निन्दा करते हुए इसे तानाशाही कदम बताया । स्थापना दिवस मे सौरभ वर्मा, अनंत लाल कनौजिया, शुभम आनन्द, सोनू, विक्रम निषाद, सौरभ निषाद ,विकास सोनकर आदि मौजूद थे ।
Next Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.