The news is by your side.

घुमंतू गौवंशियों के वध की योजना बनाते 6 गिरफ्तार

गौवध उपकरण, दो चापड़, दो छूरी, एक नुकीला सरिया, प्लास्टिक की रस्सी बरामद

अयोध्या। रूदौली कोताली पुलिस ने हरिहरपुर नहर पुलिया के पास 6 अभियुक्तों को धर दबोचा जो घुमंतू गौवंशियों के बध की योजना बना रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से गौवध उपकरण, दो चापड़, दो छूरी, एक नुकीला सरिया और प्लास्टिक की रस्सी बरामद हुई है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से जब कड़ी पूंछतांछ की गयी तो उन लोगों ने बताया कि 15 मई को हरिहरपुर नहर के पास से बरामद बोरी में भरा मांस और दो बाइक पुलिस को मिली थी वह इन्हीं लोगों की थी। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि गौमांश वह लोग बेंचने ले जा रहे थे तभी नहर के पास बारात से वापस लौट रहे व्यक्तियों के आ जाने के कारण वह बोरियों में भरा मांस और दो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये थे। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाना में मु.अ.सं. 168/19 गौवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 दर्ज की गयी थी।
पकड़े गये अभियुक्तों में मो. सईद पुत्र मो. इस्लाम, निवासी कैथानी बड़ागांव थाना रौनाही, अकबरअली उर्फ अज्जू पुत्र शाबिर अली निवासी कैथानी बड़ागांव, तजम्मुल अली पुत्र शेखावत अली निवासी हरिहरपुर कोतवाली रूदौली, नाशिर पुत्र अबरार निवासी हरिहरपुर, अतीक खां उर्फ वकील पुत्र खलील निवासी हरिहरपुर और जहूर पुत्र शब्बीर निवासी हरिहरपुर शामिल हैं। एसपीआरए ने बताया कि 15 मई की घटना को कारित करने में जो अन्य लोग शामिल थे उसमें दोस्त मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद, असलम पुत्र शादिक, ताज मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद, अकरम पुत्र शादिकअली, जैद उर्फ छोटे पुत्र आशिक अली निवासीगण मुस्तफाबाद बड़ागांव थाना रौनाही हैं। घटना में प्रयुक्त बाइक बजाज प्लसर बिना नम्बर दोस्त मोहम्मद और बाइक बजाज एक्स सीडी यूपी 32 सीवी 3324 असलम निवासी मुस्तफाबाद बड़ागांव की है। पकड़े गये अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से पता किया जा रहा है और सभी को जेल भेजा जा रहा है। पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी रूदौली डाॅ. धमेन्द्र कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.