परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
अयोध्या। जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा जनपद के स्थापित 44 केन्द्रो पर आयोजित हुई, जिसमें लगभग 34 हजार अथ्यर्थियों ने भाग लिया, यह परीक्षा पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक एवं अपरान्ह 3.00 बजे से 5.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर हुई। इस परीक्षा केन्द्र को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 14 सेक्टर एवं 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गयें है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ अनेक परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज, अयोध्या, ग्रामर स्कूल लालबाग आदि प्रमुख केन्द्र रहें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को एवं परीक्षा केन्द्र संचालक/व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को पवित्रता के साथ सम्पन्न करायें, इसमें किसी भी प्रकार के नकल आदि न होनें दें तथा जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो छात्र/छात्राएं समय से परीक्षा केन्द्र में आ गयें हैं उनकों परीक्षा में सम्मिलित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जाये। शिक्षक पात्रता परीक्षा में जो निर्देश हैं, इसमें परीक्षार्थी एवं केन्द्र व्यवस्थापक के अलग-अलग हैं इसका समयबद्धता के साथ पालन किया जाये। परीक्षा के दौरान जनपद के अपर जिलाधिकारीगण, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में बराबर भ्रमण करते रहें। इन परीक्षाओं के आवश्यक व्यवस्था एवं समय सूचना भेजने हेतु केन्द्र व्यवस्थापक के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।