The news is by your side.

पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति को लेकर डीएम ने तैनात किये मजिस्ट्रेट

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पौष पूर्णिमा 10 जनवरी 2020 तथा मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2020 को देखते हुए अयोध्या में मुख्य स्थानों पर श्रद्धांलुओं के आगमन होते रहते है तथा प्रयागराज के भी श्रद्धांलु स्नान कर वापस आते समय अयोध्या में स्नान करते हैं, इसलिए मुख्य स्नान पर्व एवं उसके एक दिन पहले व बाद में भीड़ की सम्भावना बनी रहती है, इसलिए जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी/मजिस्ट्रेटो को सम्बन्धित कार्यो के लिए तैनात किया जाये, जिसमें रामशंकर, सहायक अभिलेख अधिकारी अयोध्या व श्री दयाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अयोध्या को नयाघाट/कच्चाघाट, विनय कुमार बरनवाल, नायब तहसीलदार सोहावल को नागेश्वरनाथ मन्दिर, भानसिंह, डिप्टी कलेक्टर को हनुमानगढ़ी मन्दिर तथा अवधेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर को गुप्तारघाट पर ड्यूटी लगाई गयी है। सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट एवं रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित स्नान पर्वो पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिए गये है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को मौनी अमावस्या 24 जनवरी 2020, बंसत पंचमी 30 जनवरी 2020 एवं माघी पूर्णिमा 09 फरवरी 2020 को भी ड्यूटी लगाई गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

Comments are closed.