फैजाबाद। एकलव्य छात्रावास समिति द्वारा गत दिनों जमथरा घाट स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया। भीषण अग्निकाण्ड से पीड़ित 27 परिवारों को लोहे का बक्सा सहायता के रूप में प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के डा. नानक सरन ने कहा कि सच्चा इंसान वही है जो दुःख के समय पर इंसान की मदद करे। इस मौके पर राम बहोर निषाद, गंगाराम निषाद, लल्लू निषाद, चन्द्रशेखर निषाद ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर राम आशीष निषाद, श्याम लाल निषाद, अरविन्द निषाद, अमरजीत निषाद, विजय निषाद, मनीराम निषाद, राम दुलारे निषाद, संतोष निषाद, विश्वनाथ निषाद, देशराज निषाद, अशोक निषाद, हरिकिशन निषाद, घिर्राउ निषाद, अरूण निषाद, राजेश निषाद, श्याम बाबू निषाद, अमर निषाद, राम सूरत निषाद आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
27 अग्नि पीड़ितों को दिया लोहे का बक्सा
6