पौध रोपित कर मण्डलायुक्त ने किया वन महोत्सव का आगाज
सोहावल-फैजाबाद।वन महोत्सव के अंतर्गत मण्डलायुक्त मनोज कुमार मिश्र ने सोहावल तहसील के समदा झील की भूमि पर पीपल का पौध रोपित किया। इसी के साथ जिले में वन महोत्सव का आगाज हो गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्षा मधुलिका मिश्रा सहित वन व एसीएफ के अधिकारियों ने भी इस अवसर पर विभिन्न तरह के पौध रोपित किये। रविवार को दोपहर हो रही बूंदाबांदी के बीच मण्डलायुक्त अपने कारवां के साथ समदा झील पहुँचे। इस झील का सौन्द्रीयकरण कर पक्षी बिहार केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा।मनरेगा से अब तक इस योजना में बांध बनाने के लिये कई लाख रुपये खर्च किये जा चुके है।इसे देखते हुए ही वन महोत्सव का आगाज समदा झील से किया गया है। यहां कई हजार पौधे वन विभाग से ऐसे लगाने की योजना है। जिन पर प्रवासी पक्षी आकर अपना आशियाना बना सके। श्री मिश्र के साथ आकांक्षा समिति की अध्यक्षा मधुलिका डीएफओ रवि कुमार,रेंजर इंद्रजीत सिंह, एसीएफ के ए के कुमार, ग्राम प्रधान मोइया अशोक कुमार,नुसरत अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वन कर्मियों ने हिस्सा लिया और वृक्ष रोपित किये।समारोहपूर्वक हुए इस वन महोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि वृक्ष धरा का भूषण है। पर्यावरण को असंतुलन से बचाये रखने के लिये पौध रोपण जरूरी है।लगाये जाने वाले वृक्षों की सुरक्षा का भी हमें ख्याल रखना होगा। मौजूद अन्य लोगों में वनकर्मी तुंगनाथ सिंह, लाल मोहम्मद, मो0 मुकीम, डी पी यादव आदि सहित आस पास के स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।