कुलपति ने चयनित शिक्षकों को दी बधाई
फैजाबाद। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग से डायट में शिक्षक के लिए चयनित डाॅ0 निधि राय, डाॅ0 आराधना गोस्वामी, डाॅ0 ऋचा शुक्ला, शशांक शेखर सिंह, मुकेश कुमार यादव, मंजुला यादव, विजय कुमार, गिरीश प्रसाद मिश्र, ऋषि कुमार पाण्डेय, अभिषेक यादव, अर्चना सहित कुल 14 छात्र-छात्राओं चयन हुआ।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय परिसर के समाज कार्य विभाग से 14 विद्यार्थियों का चयन होना बड़ी उपलब्धि है। प्रो0 दीक्षित ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को बताया कि अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहे। प्रत्येक क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए यह संकेत है कि वे साहस और धैर्य के साथ परिश्रम करें तभी अपने लक्ष्य में सफल हांेगे।
विभाग के शिक्षक डाॅ0 विनय कुमार मिश्र ने कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सदप्रयासों से परिसर में बेहतर शैक्षिक परिवेश का निर्माण हुआ है यह उसी का प्रतिफल है। उन्होंने इस सफलता पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह ने विभाग के विद्यार्थियों का चयन डायट में शिक्षक के पद पर होने पर हर्ष व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो0 आर0एल0 सिंह, प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, प्रो0 फारूख जमाल, डाॅ0 सग्राम सिंह, डाॅ0 शैेलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, त्रिलोकी यादव, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 नीलम सिंह, डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 राज नारायन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 आलोक सहित अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।