फैजाबाद। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशानुसार क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में प्रातः राष्ट्रीय एकता दिवस पर परिसर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। यह एकता दौड़ प्रतियोगिता परिसर के परीक्षा भवन से लेकर दीक्षा भवन तक तथा दीक्षा भवन से परीक्षा भवन तक की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलसचिव राम चन्द्र अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 एम0पी0सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कार्यपरिषद सदस्य ओ0पी0 सिंह उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षक वर्ग, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने एकता दौड़ में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता को संदेश देने वाले इस आयोजन में शिक्षक वर्ग में प्रथम स्थान डाॅ0 देवेन्द्र वर्मा शारीरिक शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान प्रबन्धन एवं उद्यामिता विभाग के डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा एवं जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहे। कर्मचारी वर्ग में प्रथम अरूण सिंह, द्वितीय गिरीश चंद पंत तथा तृतीय राकेश गुप्ता एवं छात्राओं के वर्ग में प्रथम स्थान आरती, द्वितीय भूमि तथा तृतीय जया पाण्डेय ने सफलता प्राप्त की। वहीं छात्र वर्ग में अवनीश चैरसिया प्रथम, शिवेन्द्र सिंह द्वितीय एवं विकास ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजन सचिव आवासीय क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश वर्मा ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
एकता दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0 राज नारायन पाण्डेय, डाॅ0 सघर्ष सिंह, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, इं0 विनीत सिंह, डाॅ0 संजीत पाण्डेय, इं0 आशुतोष मिश्र सहित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डाॅ0 राजेश सिंह, अनूप सिंह, गणेश राय, बह्मा नंद गुप्ता, विवेक सिंह, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
Check Also
पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल्कीपुर। खण्डासा …