फैजाबाद। हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाना मयंदीपुर में पड़ोसियों द्वारा रिश्तेदार के पुत्र को पीटे जाने से रोंकने पर पड़ोसी मंशाराम, बच्चू लाल, प्रकाश पुत्रगण राम खेलावन ने होमगार्ड के कम्पनी कमाण्डर रामनयन पुत्र स्व. कल्पनाथ को लाठी डण्डों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। कम्पनी कमाण्डर होमगार्ड रामनयन भारती जब हैरगंज थाने एफआईआर दर्ज कराने गया तो थाना पुलिस ने घायल लड़के व उसे मेडिकल करने को भेजने से मना कर दिया यही नहीं थाने के एसएसआई लोकेन्द्र सिंह ने कम्पनी कमाण्डर को अपमानित करते हुए उसकी पिटाई कर दी। एसएसआई सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे।
पुलिस दरोगा से उत्पीड़ित रामनयन भारती ने इसकी शिकायत मण्डलीय कमाण्डेंट होमगार्ड व जिलाधिकारी से किया है। होमगार्ड संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज शुक्ला व सचिव इन्द्रजीत सिंह ने पीड़ित कम्पनी कमाण्डर होमगार्ड रामनयन भारती को जिला चिकित्सालय लाकर मेडिकल करवाया।