इमर्जिंग ट्रेंड इन हाई फ्रीक्वेंसी एक्युपमेंट्स एंड इट्स एप्लीकेशन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी संस्थान मेे डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन्हेंसिंग द क्वालिटी इन टीचिंग लर्निंग विषय तथा डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इमर्जिंग ट्रेंड इन हाई फ्रीक्वेंसी एक्युपमेंट्स एंड इट्स एप्लीकेशन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ0 सुधीर मिश्र तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय जौनपुर आई0ई0टी0 विभाग के निदेशक प्रो0 बृज बिहारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने बताया कि आज के वैश्विक समय में शिक्षक एवं विद्यार्थियों को हमेशा अपडेट रहना चाहिये। जिससे अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुॅचा जा सके। विशिष्ट अतिथि डॉ0 सुधीर मिश्र ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में उनके आचार विचार तथा जीवन में शिक्षा के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीवन में समय आधारित कार्य प्रणाली को जीवनचर्या का प्रमुख अंग बनाने की आवश्यकता है। आज भारतीय परिवेश की आवश्यकता एवं दैनिक कार्य पद्धति विश्व के पाश्चात्य देशो से अलग है। विशिष्ट अतिथि प्रो0 बृज बिहारी ने एक्सपर्ट लेक्चर में फ्रीक्वेंसी एवं डिवाइसेज पर तकनीकी जानकारी विस्तार से दी। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने इस तरह के कार्यक्रम को विद्यार्थिंयों के लिए आवश्यक बताया। डॉ0 वंदिता पांडेय द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम देकर किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक इं0 रमेश मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डॉ अतुल सेन, श्री अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. विनीत सिंह, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।