अयोध्या। बहुचर्चित सोनू हत्याकाण्ड के फरार 7 अभियुक्तों में से एक सोनू सोनकर पुत्र राजाराम निवासी चक्रतीर्थ को पुलिस ने गुप्ता होटल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी अयोध्या कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने दिया। उन्होंने बताया कि पूंछताछ में सोनू सोनकर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह आशीष सिंह की कार का ड्राइबर है। 12 जून को आशीष सिंह के बुलाने पर वह आया था। रात्रि करीब 11.30 बजे आशीष सिंह ने अपनी कार से मुझे अमन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विकास तिवारी उर्फ छोटू, श्याम कुमार यादव, शिवम सिंह उर्फ शिवम लाला, विनीत कुमार पाण्डेय, अनीष पाण्डेय को लेकर सिविल लाइन स्थित अवन्तिका होटल पर आये थे। आशीष सिंह के कहने पर मनोज शुक्ला को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर लक्ष्मणपुरी कालोनी स्थित घर ले आये और कमरे में लाकर सभी ने मिलकर राड़ और हाथ पैरों से मारा पीटा, बिजली के तार व इलेक्ट्रानिक शाक टार्च से टार्चर किया जिससे वह मर गया। उसने यह भी कबूल किया है कि मुख्य अभियुक्त आशीष सिंह ने मनोज शुक्ला के सारे कपड़े उतारकर जला दिया और उसके शव को आशीष सिंह के कहने पर मै और श्रवण गोपाल पाण्डेय उर्फ ननकऊ निवासी गंगापुर दूबे थाना दुबौलिया जनपद बस्ती, राना सिंह निवासी बानेपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती और अनीष पाण्डेय के साथ मिलकर इटियास व स्विफ्ट कार से ले जाकर छपिया रेलवे स्टेशन गोण्डा में रेलवे ट्रेक पर फेंककर हम लोग भाग आये। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि अभियुक्त सोनू सोनकर को जेल भेजा जा रहा है।
15