अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में छात्र-छात्राएं भी करेंगे ध्यान योग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विभिन्न स्थानों पर मनाया जायेगा योग दिवस

अयोध्या । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मकबरा स्थित स्टेडियम में प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक होगा। उन्होनें बताया कि खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लाकों में पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि इसमें अधिक से अधिक व्यक्तियों का प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम से लगभग 01 घण्टा पूर्व प्रातः 6.00 बजे समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व उनके विभाग के समस्त सहायकों का प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है।
उन्होनें बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन अनूप चन्द्र पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में प्रदेश पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना प्रस्तावित है। इसके सफल आयोजन हेतु 30 जून तक ‘‘करें योग रहें निरोग‘‘ सूत्रवाक्य के साथ योग पखवाड़ा आयोजित किया जाये। पखवाड़े में स्कूल कालेज के विद्यार्थियों, एनसीएस, एनएसएस, स्वयंसेवी संस्थाओं, योग सस्ंथाओं एवं जनसामान्य को ‘‘कामन योग प्रोटोकाल‘‘ के अनुसार प्रतिदिन प्रातः योगाभ्यास कराया जाये। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे के मध्य कामन योग प्रोटोकाल के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास जनपद के पंचायत स्तर, ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रशिक्षित योग शिक्षकों के देख-रेख मे योगाभ्यास कराना जाना सुनिश्चित किया जाये तथा योग पखवाड़े के अन्तर्गत योग उत्सव, सेमिनार, वर्कशाप एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें और जनमानस को अधिक से अधिक योग के प्रति जागरूक किया जाये।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी, सदस्य मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी तथा योग वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक होंगे।
स्टेडियम की निःशुल्क व्यवस्था हेतु क्षेत्री आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे जिला विद्यालय निरीक्षक/क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय से नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर लें। जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उनके समस्त कार्यालय कर्मी आगामी योग दिवस में निर्धारित दिनांक को समय प्रातः 6.00 बजे मकबरा स्थित स्टेडियम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अपर नगर आयुक्त/जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्टेडियम की समुचित साफ-सफाई, टैंकर में पेयजल, मोबाइल टवायलेट की व्यवस्था करायेगें, मुख्य चिकित्साधिकारी उक्त तिथि को समय पर आवश्यक दवाओं सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा निर्देशित किया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी पर्याप्त संख्या में योग प्रशिक्षकांे की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाये ताकि योगाभ्यास में कोई कठिनाई उत्पन्न न होने पाये। इस हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी एवं पंतजलि समिति के सदस्यों द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तियों का प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समय से अपेक्षित कार्यो को पूर्ण करायें। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को विभिन्न आयोजनों एवं योग पखवाड़ा (15 जून से 30 जून 2019 तक) की कार्ययोजना के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लाको में पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्री आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि योग का कार्यक्रम दिनांक 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक होना है। उन्होनें तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व मंे आपेक्षित कार्यवाही करते हुये योग दिवस का आयोजन कराना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये है।

इसे भी पढ़े  पत्नी पर चाक़ू से हमला, साली को भी किया घायल

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya