The news is by your side.

मानवता का अनुपम उपहार योग: प्रो. मनोज दीक्षित

अवध विवि में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में मुख्य योगाचार्य लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के डाॅ0 सुधीर मिश्र रहे।
विश्वविद्यालय परिसर में योग शिविर को संबोधित करते हुए डॉ0 सुधीर मिश्र ने बताया कि योग जीवन में प्राण शक्ति का संचार करता है। योग शरीर के साथ-साथ मन को नियंत्रित करता है। योग से प्राण ऊर्जा का संचार होता है। डॉ0 मिश्र ने प्राणायाम को प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक बताया। घ् के उच्चारण के साथ-साथ मस्तिका, कपालभाँति, भ्रामरी एवं अन्य योग आसनों से सभी प्रतिभागियों को अभ्यास कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि योग हमारे ऋषियों द्वारा प्रदान किया गया है। यह मानवता के लिए अनुपम उपहार है। ऋषियों का यह विज्ञान मानव कल्याण के लिए है। योग मानसिक तौर पर व्यक्ति को सशक्त बनाता है। आज भारतीय सांस्कृतिक परंपरा को विश्व जनसमुदाय स्वीकार कर रहा है। वैश्विक स्तर पर योग की स्वीकार्यता हमारी सांस्कृतिक जीत है। विश्वविद्यालय इसे विश्व-पटल पर स्थापित करने के लिए संकल्पित है। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि योग से बुद्धि, कुशलता और एकाग्रता आती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग शैली को अवश्य अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम का उदघाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कुलपति ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुस्तक ग्रंथ एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन योगोपचार विभाग के समन्वयक प्रो0 एस0एस0 मिश्र ने किया। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 राजनरायण पांडेय, डॉ0 मुकेश वर्मा, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 अनिल विश्वा, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, इं0 विनीत सिंह, डॉ0 संजीत पांडेय, कविता श्रीवास्तव, डॉ0 अनुराग सोनी सहित एनसीसी, एनएसएस कैडेट के साथ योगोपचार विभाग के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.