The news is by your side.

डीएलएड प्रशिक्षुओं की समस्याओं के समाधान को आगे आया यूथ कांग्रेस

अयोध्या। डीएलएड प्रशिक्षुओं की समस्याओं के समाधान को लेकर यूथ कांग्रेस आगे आया है। नगर के गांधी पार्क में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में कांग्रेस नेता शरद शुक्ला की अगुवाई में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तरप्रदेश को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के अंदर यथाशीघ्र शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के उपरांत प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों ओर विज्ञापन और भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग की गयी। कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर संवेदनहीन है। प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का वादा भी महज़ जुमला साबित हुआ है। उत्तरप्रदेश में नौकरी देना तो दूर की बात है,नौकरी की बात करने पर युवाओं को लाठियों से पीटा जा रहा है, उनपर मुक़दमे लिखे जा रहे हैं। पिछले दिनों इलाहाबाद में युवाओं पर हुआ लाठीचार्ज योगी सरकार के युवा विरोधी होने का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षुओं की मांगें जायज़ हैं, सरकार तत्काल मांगों को स्वीकार कर, इन युवाओं को राहत देने का काम करे। बीटीसी-डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि शीघ्रातिशीघ्र रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां सुनिश्चित की जाएं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अंकित मौर्या, शिवा यादव, सावन शर्मा, प्रियंका वर्मा, प्रतिमा शर्मा, जिया अनवर, साक्षी श्रीवास्तव, प्रवीण साहू, मनीषा चौधरी, देव शुक्ल, गोविंद त्रिपाठी, विवेक शुक्ला, विनय तिवारी, विकास वर्मा, शशिकांत, आशुतोष सिंह, सोनू निषाद, अर्जुन भारती, वीरेंद्र प्रताप राणा, रामसागर, अभिषेक सिंह, अनिल भूषण चतुर्वेदी, विजय गौड़ समेत कई युवा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.