युवा कांग्रेसियों ने नाथूराम गोडसे के पुतले का किया दहन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। दशहरा प्रतीक है जब भी सत्य पर असत्य हावी हुआ देवताओ से लेकर देवरूपी मानव ने समाज मे हिंसा के खि़लाफ़ अहिंसा, बुराई के खिलाफ अच्छाई, अन्याय के खिलाफ न्याय, अनैतिकता पर नैतिकता विजय के लिए समाज को एक करने का कार्य किया। विजयादशमी की जीत के पर्व पर बुराई के पर्याय रावण के दहन के उपरांत अनेक अनैतिकता से परिपूर्ण विचारो को दहन करने का कार्य किया गया जो समाज को विशारद कर रहे है । जी हां यह कार्य युवा कांग्रेसियों ने गुरुवार को नाथूराम गोडसे और गोडसेवादी विचारधारा का पुतला दहन कर किया। युवा कांग्रेसीजनो का विचार है कि गांधीवादी विचारधारा जो भारतीयता के मूल्यों अहिंसा, प्यार, सादगी, नम्रता की प्रतीक है। साथ ही समाज को एक कड़ी में बाधने का कार्य करती है ऐसे में कुछ गोडसे के उपासक और गोडसेवादी विचारधारा के समर्थक हमारे भारतीयता की मूल भावना को चोट पहुंचा रहे हैं। इसी लिए आज गोडसे और उसकी विचारधारा का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा महात्मा गांधी के विचार देश ही नहीं अपितु पूरी मानव जाति के लिए अमृत के समान है। महात्मा गांधी के विचार इस देश की मूल भावना में है। महात्मा गांधी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचार है जो युगों युगों तक राष्ट्र की अखंडता एवं एकता को बनाए रखेंगे। गोडसे आतंकवाद दहशत अन्याय और हिंसा का पर्याय है इसीलिए गोडसे का पुतला दहन किया गया । पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता बृजेश सिंह चौहान ने कहा की महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ हम गोडसे के उपासकों और राष्ट्र कक कमज़ोर करने वाले लोगों से लड़ेंगे। गोडसे के पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, छात्र नेता सात्विक पांडे, उपाध्यक्ष प्रत्याशी इमरान हाशमी, विजय यादव, धर्मेंद्र सिंह, मो०अहमद टीटू, नन्दकुमार, अजीत वर्मा, रीत मणि मिश्रा, सावन शर्मा, करमराज यादव, आनन्द वर्मा, मो० वसीम, सूरज तिवारी, शुभम तिवारी आदि मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya