अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम के अमर सपूत राष्ट्र गायक मृत भूत नेताजी के साथ वास्तव में विश्वासघात हुआ कांग्रेसी षड्यंत्र के कारण जिस तरह उन्हें गुमनामी जीवन व्यतीत होने के लिए मजबूर होना पड़ा वह राष्ट्र के लिए बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पान्डेय ने गुप्तार घाट स्थित गुमनामी बाबा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहीं श्री पान्डेय ने आगे कहा कि जिस तरह कांग्रेसी षड्यंत्र के कारण नेता जी को युद्ध अपराधी घोषित किया गया उसे सुधारने का समय अब आ चुका है समय की मांग यही है कि वर्तमान केंद्र सरकार नेताजी के ऊपर लगे इस युद्ध अपराधी के ठप्पे को छुड़वाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में पहल करें हिंदू महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्र पुरूष घोषित करने की मांग करते हुए गुमनामी बाबा के रहस्य को उजागर करने की मांग की जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सनाढ्य ने नेताजी को युगपुरुष बताते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बातें कहीं अन्य उपस्थित हिंदू महासभाईयो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग करते हुए उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में बनाने की मांग रखी पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलदीप श्रीवास्तव अरविंद शास्त्री चंद्रहास दीक्षित रविकांत अनुपम आलोक त्रिपाठी अमन नीरज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad गुमनामी बाबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …