आप सांसद संजय सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कायर सरकार है इसीलिए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पाई । उन्होंने कहा कि हम सरकार की बंदर घुड़की से डरने वाले लोग नहीं मंदिर गिराने के मसले पर व अन्य प्रकार की सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे उन्होंने कहा कि आज हम पूरे दिन सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठे रहे प्रशासन गिरफ्तार करने का सहस नहीं कर पाया । श्री सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार काशी से लेकर ज्ञ तक मंदिर तोड़ने की कार्रवाई कर रही है सरकार की इस कार्य का आम आदमी पार्टी जमकर विरोध करेगी। सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पार्टी के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ, पिछले 12 जनवरी को “अयोध्या से काशी“ मार्च के दरम्यान 250 से ज्यादा साथियों पर धारा 144 के उल्लंघन के दर्ज मुकदमे के विरोध में गिरफ्तारी देने के लिये धरना देकर पूरे दिन बैठे रहें और जिला प्रशासन मौन रहा, संजय जी ने पूर्व में ही घोषणा किया था कि यदि 01 सप्ताह के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो साथियों के साथ गिरफ्तारी देंगे और 250 अज्ञात नामों को स्वयं बताने का कार्य करेंगें।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह कहा कि हम मंदिर बचाने के सवाल पर अयोध्या से काशी तक यात्रा निकाली प्रशासन ने फर्जी मुकदमा कायम किया जनजागरण अभियान चलायें हुए हैं, जिसके तहत मार्च निकालने के दरम्यान अयोध्या में मुकदमा दर्ज किया जाता हैं, और यदि प्रदेश सरकार में दम हैं तो हमसब को गिरफ्तार करें और यदि गिरफ्तारी नहीं होती तो यह समझा जायेगा कि मुकदमा फर्जी था। सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क 5ः00 बजे तक धरने पर बैठे रहे सांसद और बार बार प्रशासन से गिरफ्तार करने की अपील करते रहे लेकिन जिला प्रशासन ने नहीं गिरफ्तार किया इसके बाद धरना समाप्त हुआ धरने पर जाने से पूर्व आप सांसद संजय सिंह सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान कहा कि योगी सरकार में मंदिर विध्वंस का विरोध करना अगर अपराध मानती है तो हमें गिरफ्तार करें और अपनी गिरफ्तारी देने के लिए हम समर्थकों के साथ अयोधया आये है। इससे पूर्व जनपद पहुंचने पर आप सांसद संजय सिंह का प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। धरने को पूर्वांचल प्रान्त के अध्यक्ष संजीव सिंह रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष निर्मल कुमार मिश्रा अवध प्रांत के अध्यक्ष बृज कुमारी सिंह छवि यादव प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज अंकुश चौधरी बंसराज दुबे पूर्वांचल जोर के सचिव सत्यम तिवारी लखनऊ के जिला अध्यक्ष वैभव महेश्वरी राजेंद्र कुमार वर्मा रुचि यादव कुमारी संतोष रस्तोगी गंगा बक्स सिंह तुषार श्रीवास्तव अरविंद कमल नदीम अहमद डॉक्टर शौकत अली सही मायाराम वर्मा शिव प्रसाद कश्यप मुकेश सिंह दिग्गज पांडे अरविंद कटिहार मोहम्मद इरफान शोहरत अली दिनेश उपाध्याय आदि लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने किया धरना स्थल पर 144 उल्लंघन के आरोप में नामजद किए गए सभी सात आम आदमी पार्टी नेता वह बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।